सुनील ग्रोवर ने लिया कपिल से पंगा, गंजा कहकर उड़ाया मज़ाक।

कपिल शर्मा के शो में जो टीम है उनकी वो कॉमेडी करने में इतनीस्ट हासिल कर चुकी है कि अगर कोई शख्स स्क्रिप्ट से बाहर भी जाता है तो भी ये लोग कॉमेडी को संभाल लेते हैं। लेकिन कपिल शर्मा के रिसेंट एपिसोड में सुनील ग्रोवर कुछ ज्यादा ही स्क्रिप्ट से बाहर चले गए और उन्होंने कपिल शर्मा के गंजेपन का मजाक उड़ा दिया।

यह हम नहीं कह रहे हैं। यह सोशल मीडिया पर वो लोग कह रहे हैं जिन्होंने कपिल शर्मा शो का वो एपिसोड देखा। जहां पर सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा को शैंपू ऑफर करते नजर आते हैं। इस एपिसोड में देखा गया है कि सुनील ग्रोवर कहते हैं कि गंजे लोगों को शैंपू की जरूरत नहीं होती है।

हालांकि उन्होंने गंजा शब्द यूज करने के लिए माफी भी मांगी। इसके बाद कपिल शर्मा सुनील ग्रोवर को कहते हैं कि यह कौन सा बिलो द बेल्ट कॉमेडी है? यह तो कॉलर के ऊपर वाली कॉमेडी है। अब सोशल मीडिया पर जिन लोगों ने इस क्लिप को देखा है, उन्होंने दावा किया है कि सुनील ग्रोवर यहां पर स्क्रिप्ट से बाहर चले गए हैं और कपिल शर्मा के गंजेपन का इनडायरेक्टली उन्होंने मजाक उड़ाया है। अब आप कहेंगे कि कपिल शर्मा के तो अच्छे खासे बाल हैं। तो फिर कपिल शर्मा और गंजेपन का क्या रिलेशन है? तो ये भी सोशल मीडिया के ही दावे हैं।

एक्चुअली जब कपिल शर्मा इंडस्ट्री में नए-नए आए थे तब वो काफी बाल्ड थे और उनके वो पुराने पिक्चर्स में देखा जा सकता है कि उनके बाल जा चुके हैं। और अब उम्र बढ़ने के साथ-साथ कपिल शर्मा के अचानक से इतने ज्यादा बाल आ जाना तो लोगों का दावा है कि कपिल शर्मा हेयर विग पहनते हैं या फिर हेयर पैच लगाते हैं। और ऐसे में विग और पैच पहनने वाले कपिल शर्मा को जब सुनील ग्रोवर ने शैंपू ऑफर किया और गंजेपन की बात की तो सोशल मीडिया पर लोग यही कह रहे हैं कि यह तो कपिल शर्मा के गंजेपन का मजाक बनाने वाली बात है।

हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि सोशल मीडिया पर यह मुद्दा यूं ही बनाया जा रहा है। सुनील ग्रोवर कई सारी कॉमेडीज करते हैं। ऐसे में सिर्फ एक गंजापन उठाकर उसे कपिल शर्मा से कनेक्ट करना गलत है। तूल देने वाली बात नहीं है। नॉर्मल कॉमेडी है।

सुनील ग्रोवर नेचुरली बहुत अच्छी कॉमेडी करते हैं और कपिल शर्मा के साथ उन्होंने जो पैचअप किया है वह बहुत सोच समझ के किया है। ऐसे में वह कोई भी ऐसी चीज नहीं करेंगे, जिससे उनके और कपिल शर्मा के रिश्तों में कड़वाहट आए। साथ ही अगर सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का मजाक ही उड़ाया होता, तो वह सीन एपिसोड में आता ही नहीं, वो सीन एपिसोड से ही कट जाए।

Leave a Comment