उनको क्या पता बच्चा पैदा करते वक्त कितना दर्द होता है,सुनील शेट्टी पे गौहर खान।

सुनील शेट्टी के बयानों पर अब भड़की है गौहर खान। आपको बता दें कि सुनील शेट्टी ने कुछ समय पहले अपनी बेटी अथिया की डिलीवरी को लेकर कहा था कि अथिया ने सी सेक्शन के बजाय नॉर्मल डिलीवरी दी है जो कि बहुत ही दर्दनाक होती है और मुझे इस बात का प्राउड है। सुनील शेट्टी को काफी जज किया गया था अपने इस स्टेटमेंट के लिए और अब इसी पर रिएक्ट किया है गौहर खान ने।

गौहर खान जो एक बच्चे की मां है और अपना सेकंड चाइल्ड एक्सपेक्ट कर रही है। उन्होंने सुनील शेट्टी के इस स्टेटमेंट को स्लैम करते हुए कहा है कि एक सेलिब्रिटी है जिन्होंने कुछ समय पहले कहा है कि नॉर्मल डिलीवरी के कंपैरिजन में सी सेक्शन ज्यादा आसान है। मतलब क्या बोल रहे हो आप? मैं चीख के यह पूछना चाहती हूं कि आप ऐसा कह कैसे सकते हो? गहर खान ने कहा कि सी सेक्शन को लेकर कई मिसइफेशन दुनिया में फैली हुई है। यही वजह है कि इस तरह की बातें फैलती है।

एक मेल सेलिब्रिटी जो ना कभी प्रेग्नेंट हुआ ना कभी उसने बच्चा पैदा किया वो सी सेक्शन में कैसा दर्द होता है कैसा नहीं यह कैसे कह सकता है? बच्चा नॉर्मल डिलीवरी से हो रहा है या सी सेक्शन से। यह औरत के हाथ में कभी नहीं होता है। यह सब चीज नेचुरल है। और अगर कोई औरत सी सेक्शन से बच्चा पैदा करती है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह आसान रास्ता चुन रही है। बिल्कुल नहीं। बहुत ज्यादा गलत इंफॉर्मेशन है इस बात

Leave a Comment