कुछ तो शर्म करो…बेटी की डिलिवरी पर सुनील शेट्टी ने कह दी ऐसी बात की तिलमिला उठे लोग।

औरतों के चाइल्ड डिलीवरी को लेकर सुनील शेट्टी ने एक ऐसा कमेंट कर दिया है जिस वजह से अब सोशल मीडिया पर लोग सुनील शेट्टी के इस कमेंट से नाराज हो गए हैं और उन्हें जज कर रहे हैं आपको बता दें कि सुनील शेट्टी की बेटी आिया ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया सुनील शेट्टी अब नाना बन चुके हैं आिया के प्रेगनेंसी और डिलीवरी को लेकर सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बात की और उसमें उन्होंने कहा कि मुझे आिया को लेकर डर था कि वो यह सब झेल पाएगी या नहीं झेल पाएगी.

लेकिन आिया ने मदरहुड बहुत खूबसूरती से अपनाया और तो और इस जमाने में जहां अक्सर लोग सी सेक्शन करवाकर आराम से डिलीवरी करवाते हैं आिया ने नॉर्मल डिलीवरी को ऑप्ट किया सुनील शेट्टी का यह जो कमेंट है यह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इससे खासा नाराज हो रहे हैं लोगों का कहना है कि सुनील शेट्टी क्या कहना चाह रहे हैं बच्चा नॉर्मल डिलीवरी से अगर पैदा होता है तो ही मां को दर्द होता है क्या सी सेक्शन में मां को प्रॉब्लम्स से नहीं गुजरना पड़ता है.

इमेजिन कीजिए कि आपकी बॉडी में एक कट लगाया जा रहा है फिर बच्चा निकाला जा रहा है फिर लग रहे हैं उसके बाद आपको चार से पांच हफ्ते लगते हैं रिकवर होने में पहली वॉक भी आपके लिए बहुत मुश्किल होती है और जब आप आराम कर रहे होते हैं इन के साथ तब आपको बच्चे को भी देखना है को भी झेलना है क्या यह सब चीजें आराम वाली है क्या सिर्फ नॉर्मल डिलीवरी ही सबसे टफ है.

क्या लोग शौक से करवाते हैं अक्सर उस स्थिति में करवाया जाता है जब बच्चे की नॉर्मल डिलीवरी में दिक्कतें आती है मां के या बच्चे की हेल्थ पर असर पड़ सकता है उसी वजह से करवाया जाता है और दोनों ही डिलीवरीज आसान नहीं है इनफैक्ट मदरहुड ही अपने आप में एक बहुत बड़ी चीज है ऐसे में जब नॉर्मल डिलीवरी और सी सेक्शन में सुनील शेट्टी ने नॉर्मल डिलीवरी को ज्यादा टफ बताया तो लोगों को सुनील शेट्टी की यह बात पसंद नहीं आई.

Leave a Comment