दिल्ली का लाल किला भारत का ऐतिहासिक प्रतीक और अब एक याचिका जिसमें उस पर कब्जे की मांग की गई है जी हां सुप्रीम कोर्ट में एक अजीबोगरीब याचिका दायर हुई है जिसने कोर्ट को भी चौंका दिया और मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया यह याचिका दायर की थी सुल्ताना बेगम ने जो खुद को आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर का उत्तराधिकारी बताती हैं उनकी मांग थी लाल किला उन्हें सौंप दिया जाए क्योंकि वह मुगल खानदान से हैं।
सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिका को तुरंत खारिज कर दिया कोर्ट ने तीखा तंज कसते हुए कहा सिर्फ लाल किला ही क्यों फतेहपुर सीकरी को क्यों छोड़ दिया सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा यह याचिका बिल्कुल भी सुनवाई के लायक नहीं है कोर्ट ने याचिका को बिल्कुल बेतुकी और कानूनी आधार विधीन बताया ।
आपको बता दें यह पहली बार नहीं है जब सुल्ताना बेगम ने ऐसी मांग की है उन्होंने पहले भी दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी लेकिन हाईकोर्ट ने भी 164 साल की देरी का हवाला देकर उसे खारिज कर दिया था सुल्ताना बेगम इस वक्त कोलकाता के पास हावड़ा में रहती हैं उनका दावा है कि सरकार उन्हें आर्थिक मदद दे माना जा रहा है कि इस याचिका के जरिए वह सरकार का ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहती थी।
लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने आज साफ कर दिया इतिहास का सम्मान अपनी जगह है लेकिन कानूनी दायरों को ताक पर नहीं रखा जा सकता इस मामले में आपकी क्या राय है हमें कमेंट्स में जरूर बताएं।