ऋतिक रोशन से सेपरेट होने के बाद सुजैन अर्सलान गौनी को डेट कर रही है और अब फाइनली सुजैन और अर्सलान गौनी के रिश्ते पर सुजैन की मदर जरीन खान ने बात की है सुजैन की मदर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी बेटी और अर्सलान के रिश्ते के बारे में बात की है और जो कुछ उन्होंने कहा है उससे लगता है कि ऋतिक से भी ज्यादा फेवरेट अब अर्सलान बन गए हैं सुजैन की मदर के लिए सुजैन की मदर ने बताया कि अर्सलान एक बहुत ही अच्छा लड़का है उसने लॉ की पढ़ाई की हुई है और वह एक पॉलिटिकल फैमिली से आता है वो जम्मू से है और वह एक्टिंग करना चाहता है उसका परिवार भी बहुत अच्छा है और मैं बहुत खुश हूं कि सुजैन उसे डेट कर रही है हालांकि जरीन ने शादी को लेकर ऐसी कुछ बात कही है.
जिसके बाद लोगों को लग रहा है कि सुजैन अब शादी कभी नहीं करेगी वो हमेशा अर्सलान के साथ रिलेशनशिप में ही रहेगी जरीर ने कहा कि किसी भी रिश्ते के लिए शादी जरूरी नहीं है हॉलीवुड में कई ऐसे कपल्स हैं जो बिना शादी के भी सालों से साथ रह रहे हैं जिंदगी में बहुत सी चीजें हैं शादी ही सब कुछ नहीं है आप दूसरी चीजें करके भी खुश रह सकते हैं तो जरीन ने बातों ही बातों में यह हिंच दे दिया है कि अब रितिक से शादी टूटने के बाद उनकी बेटी सुजैन शादी तो नहीं करेगी हां रिलेशनशिप में वो रहेगी जहां तक बात है ऋतिक रोशन की तो जरीन ने कहा कि ऋतिक मेरे बेटे की तरह है चाहे सुजैन आज ऋतिक के साथ नहीं हो वो सेपरेट हो चुकी हो लेकिन दोनों मिलकर बच्चों को अच्छे से पाल रहे हैं.