रणबीर-आलिया 250CR के नए घर में मनाएंगे दिवाली, सोनाक्षी-जहीर समेत कई स्टार्स ने खरीदा आशियाना..

देश भर में दिवाली के त्यौहार की धूम है हर कोई खुशियों के इस त्यौहार को उत्साह और उमंग के साथ मना रहा है बॉलीवुड हस्तियां भी अपने फैंस के लिए दिवाली की विशेष शुभकामनाएं दे रहे हैं यूं तो सितारों की दिवाली हमेशा ही खास होती है लेकिन बॉलीवुड में कुछ जोड़ियां ऐसी हैं जिनके लिए दिवाली इस साल डबल सेलिब्रेशन का मौका लेकर आई है आखिर इस साल इन्हें नए घर का तोहफा जो मिला है.

कोई दिवाली के बाद नए घर में शिफ्ट होने की तैयारी में जुटा है तो कुछ सितारे इस साल अपने नए घर में ल लमी पूजन करेंगे देखिए कौन-कौन है इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है कंगना रनौत का लिस्ट में पहला नंबर है अभिनेता से नेता बनी कंगना रनौत का मंडी से सांसद साहिबा कंगना के लिए इस साल की दिवाली बेशुमार खुशियों वाली है इस साल कंगना अपने मंडी वाले नए बंगले में दिवाली मनाने वाली हैं.

कंगना रनौत के भाई ने उन्हें चुनाव जीतने के बाद मंडी में काली शन बंगला गिफ्ट किया था उनके नए घर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी कंगना की साली शन बंगले में यह पहली दिवाली है और फैंस उनके इस सेलिब्रेशन को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड भी हैं नंबर टू रणवीर आलिया वहीं इस साल की दिवाली रणवीर और आलिया के लिए भी नए घर की खुशियां लाई है आखिर दिवाली से ठीक पहले रालिया का बंगला बनकर तैयार हो गया है.

बीते 5 साल से रणवीर रालिया के घर का कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा था लेकिन अब यह ऑलमोस्ट कंप्लीट हो चुका है बताया जा रहा है कि रणवीर और आलिया दिवाली के बाद इस घर में शिफ्ट होने वा वाले हैं हालांकि इस साल का लक्ष्मी पूजन यह सभी इस घर में करेंगे कहा जा रहा है कि रणवीर इस घर को अपनी बेटी राहा को गिफ्ट करने वाले हैं नंबर थ्री दीपिका रणवीर दीपिका और रणवीर की नन्ही परी अगले महीने की 8 तारीख को दो महीने की हो जाएगी.

दीपिका और रणवीर ने हाल ही में अपनी नन्ही परी के लिए नई गाड़ी खरीदी और ऐसा माना जा रहा है कि कपल इस साल के एंड में नए घर में शिफ्ट हो सकते हैं उनका यह घर बॉलीवुड के किंग खान के घर मन्नत के घर के पास होगा वहीं दीपवीर का नया घर सी फेसिंग बंगला है नंबर फोर सोनम कपूर सोनम कपूर के ससुर हरीश आहुजा ने इसी साल लंदन में नॉटिंग हिल में एक घर खरीदा था.

इस घर की कीमत लगभग 2 1.47 करोड़ रप थी सोनम और उनके पति आनंद अहूजा रिनोवेशन के बाद इस प्रॉपर्टी में रहेंगे और कपल की लंदन वाले घर की यह पहली दिवाली है नंबर फाइव सिद्धार्थ निगम 23 साल की टीवी इंडस्ट्री के एक्टरर सिद्धार्थ निगम ने अगस्त में सपनों का आशियाना बनाया अपने नए घर में गृह प्रवेश की पूजा की तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की अपनी मां और भाई के साथ सिद्धार्थ ने धूमधाम से नए घर में कदम रखा था और अब उनकी इस घर में पहली दिवाली है जिस धूमधाम से सिद्धार्थ ने गृह प्रवेश किया अब फैंस उनके नए घर में पहली दिवाली के लिए बेहद उत्साहित है.

नंबर सिक्स अदिति भाटिया यह है मोहब्बत फेम एक्टर अदिति भाटिया ने बेहद ही कम उम्र में मुंबई शहर में अपने सपनों की दुनिया बसाई और इस साल अदिति ने मुंबई में अपना नया घर खरीद लिया है अदिति भाटिया ने अपनी मां के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर ग्री प्रवेश पूजा की फोटोस भी शेयर की थी इस साल उनकी अपने नए घर में पहली दिवाली है.

Leave a Comment