अमिताभ बच्चन & आलिया भट्ट के बाद इस तीसरे स्टार ने किये अपने अंग दान…

बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली ने अपने करियर में कई तरह के रोल्स किए इसमें पॉजिटिव भी है और नेगेटिव भी है लेकिन अब करियर के इस पड़ाव पर आदित्य पंचोली ने एक ऐसा डिसीजन लिया है जिसके बाद लोग उनको जीते जी और मरने के बाद ही हीरो ही कहेंगे आदित्य पंचोली ने जो डिसीजन लिया है बहुत कम सेलिब्रिटीज हैं जिन में हिम्मत है इस तरह का डिसीजन लेने की आदित्य पंचोली ने डिसाइड किया है.

कि वह मरने के बाद अपनी बॉडी को मेडिकल रिसर्च के लिए डोनेट कर देंगे इसकी घोषणा जल्द ही आदित्य पंचोली एक ग्रैंड इवेंट में करेंगे आदित्य पंचोली ने अपने इस डिसीजन को लेकर कहा कि फिल्मों में तो अक्सर वो डायरेक्टर के कहने पर हीरो बन जाते थे लेकिन समाज में हीरो बनने के लिए आपको समाज को कुछ देना पड़ता है अपनी बॉडी डोनेट और ऑर्गन्स को डोनेट करके मैं मैं समाज में एक मैसेज फैलाना चाहता हूं.

कि आगे की जनरेशन भी इस तरह के डिसीजन ले और समाज के काम आए आदित्य पंचोली का कहना है कि ऐसा करके वह मरने के बाद भी याद रखे जाएंगे आदित्य पंचोली के इस मानवता भरे काम की काफी सराहना हो रही है आदित्य पंचोली पहले एक्टर नहीं है जिन्होंने अपनी बॉडी को डोनेट करने का डिसीजन किया है इससे पहले अमिताभ बच्चन विजय देवर कोंडा और आलिया भट्ट जैसे एक्टर्स भी यह फैसला ले चुके हैं.

Leave a Comment