नपुर स्टेबिन के रिसेप्शन में छा गए कबीर बहिया। कृति के बॉयफ्रेंड ने स्टेज पर लूटी महफिल। सेनन परिवार के दामादों की हर जगह चर्चा। साडू भाई की शादी में कबीर ने जमाया रंग। रिसेप्शन में पैप्स को दिए खूब पोज़। फैंस को कबीर लगे बेहद क्यूट। इस वक्त हर जगह सिर्फ कृति सेनन की बहन नपुर सेनन और स्टेबिन बैन की शादी के चर्चे हैं। दोनों ने क्रिश्चियन वेडिंग के साथ-साथ हिंदू रीति रिवाज में धूमधाम से उदयपुर में शादी की और बीती रात 13 जनवरी को नपुर और स्टेबिन की रिसेप्शन पार्टी थी।
जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी सितारों का जमावड़ा लगा। इसी बीच जब स्टेबिन के साडू भाई कृति सेनन की 24 साल की बॉयफ्रेंड ने रिसेप्शन पार्टी में एंट्री ली पूरा का पूरा माहौल ही बदल गया। उनकी शाइनेस क्यूटनेस ने लोगों का दिल जीत लिया। इसी बीच फैंस ने सेनन परिवार के दोनों दामादों का कंपैरिजन करना शुरू कर दिया कि कौन है उनके फेवरेट? तो चलिए आज बात करते हैं सेनन परिवार के दोनों टैलेंटेड दामादों के बारे में। रिसेप्शन पार्टी के दौरान पैप्स की भीड़ और फैंस की एक्साइटमेंट के बीच अगर कोई सबसे ज्यादा चर्चा में रहा तो वह थे कबीर बहिया।
कृति सेनन के बॉयफ्रेंड ने जिस अंदाज में एंट्री ली स्टेज पर मस्ती की और पैप्स को खूब पोज़ दिए। यह पल इस रिसेप्शन का हाईलाइट पॉइंट बन गया। फैंस को कृति के बॉयफ्रेंड बेहद क्यूट लगे। लेकिन इस शादी का असली मजा तो तब आया जब लोग सेनन परिवार के दोनों दामादों की तुलना करने लगे। एक तरफ है म्यूजिक वर्ल्ड के रोमांटिक स्टार स्टेबिन बैन और दूसरी तरफ है बिजनेस और लग्जरी लाइफस्टाइल के पोस्टर बॉय कबीर बहिया। स्टेबिन बैन की जर्नी किसी इंस्पिरेशनल प्लेलिस्ट से कम नहीं है। छोटे प्लेटफार्म से शुरू कर आज वह बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा सिंगर्स में गिने जाते हैं। रिसेप्शन में उनका अंदाज सिंपल, सॉफ्ट और क्लासी रहा। कम बोलना और ज्यादा मुस्कुराना। वहीं कबीर बिल्कुल अलग एनर्जी लेकर आई। डिजाइनर सूट, कॉन्फिडेंट, बॉडी लैंग्वेज और कैमरे के सामने शाइनेस। करियर की अगर बात करें तो स्टेबिन ने अपनी पहचान खुद बनाई है।
हिट गानों से, मेहनत से शानदार स्टेज शोज़ से। दूसरी तरफ कबीर भैया बिजनेस फैमिली इंटरनेशनल कनेक्शंस और स्ट्रांग नेटवर्थ वाले बैकग्राउंड से आते हैं। वहीं दोनों की नेटवर्थ की अगर बात करें तो कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्टेबिन बैन की नेटवर्थ 16 से 17 करोड़ के बीच है। जबकि जनवरी में उन्होंने 6.67 करोड़ का मुंबई के बांद्रा में एक ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट भी खरीदा था।
जिसके चलते वह चर्चाओं का विषय बन गए थे। इसी बीच आपको बता दें कहा जा रहा है कृति सेनन की बॉयफ्रेंड कबीर के परिवार की कुल नेटवर्थ ₹4000 करोड़ है। उनके पिता कुलजिंदर बहिया यूके बेस्ड ट्रैवल एजेंसी साउथ होल ट्रैवल चलाते हैं।
वहीं कबीर भी पिता की तरह सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं। वो वर्ल्ड वाइड एिएशन एंड टूरिज्म लिमिटेड के फाउंडर हैं। जहां सिंगर स्टेबिन बैन भारत के भोपाल में जन्मे थे, वहीं कबीर यूके के लंदन में। इतना अलग बैकग्राउंड होने के बाद भी दोनों आज एक परिवार से जुड़ गए हैं। फिलहाल सेनन परिवार के दोनों दामादों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। ब्यूरो रिपोर्ट ई2
