रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर टू वफ स्पाई यूनिवर्स की सबसे एंबिशियस फिल्मों में से एक है। इसे बड़ा बनाने में मेकर्स ने कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने लगातार इस बात को टीस किया कि यह इस यूनिवर्स की एक अहम फिल्म है। यही वजह है कि कुछ दिन पहले खबर उड़ी थी कि वॉर 2 के एंड क्रेडिट सीन में शाहरुख खान और सलमान खान भी नजर आएंगे।
यह दोनों इस यूनिवर्स में पठान और टाइगर के किरदार निभाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स ने छापा के एंड क्रेडिट सीन में दोनों रितिक के किरदार कबीर से मिलने आएंगी। मगर ऐसा नहीं होने वाला। बॉलीवुड हंगामा के एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक वॉर 2 में सलमान और शाहरुख का कैमियो नहीं होगा बल्कि उनकी जगह बॉबी देओल को इंट्रोड्यूस किया जाएगा।
रिपोर्ट में कोट किए गए सोच ने बताया वॉर टू में टाइगर या पठान नजर नहीं आएंगे। हालांकि फिल्म के कुछ अहम सीन्स में उनके नाम का इस्तेमाल किया जा सकता है। वॉर टू का एंड क्रेडिट सीन व स्पाई यूनिवर्स के अगले चैप्टर अल्फा के लिए बिल्ड अप होगा। आदित्य चोपड़ा इस कहानी को आगे लेकर जाना चाहते हैं।
वो तीनों स्टार्स को साथ लाने जैसे कई गिमिक नहीं करना चाहते। वो इन तीनों स्टार्स की यूनियन को एक बहुत बड़े प्रोजेक्ट के लिए बचा रहे हैं। जिस पर अभी काम चल रहा है। सो उसने आगे यह भी जोड़ा कि वॉर टू के जरिए आदित्य चोपड़ा बॉबी देओल को इस यूनिवर्स में लाने वाले हैं। बॉबी को तगड़े तरीके से इंट्रोड्यूस किया जाएगा। वह आगे की टाइमलाइन में एक अहम विलेन साबित होंगे। आदित्य चोपड़ा लीग से हटकर सोचते हैं।
इसलिए अल्फा की दो फीमेल लीड आलिया भट्ट और शरवरी वाक की जगह वो विलेन बॉबी देओल की झलक दिखाने वाले हैं। अल्फा स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल एक्शन फिल्म है। आलिया और शरवरी एजेंट्स के रोल में नजर आएंगे।
वहीं बॉबी फिल्म के मेन विलेन होंगे। शिव रविल के निर्देशन में बन रही अल्फा को 25 दिसंबर 2025 से सिनेमाघरों में उतारा जाएगा। बाकी वॉर टू की बात करें तो इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म रतिक और जूनियर एनटीआर के अलावा केआर आडवाणी और आशुतोष राणा भी अहम रोल्स में दिखाई देंगे। वॉर 2 14 अगस्त को रिलीज़ हो रही है। स्वतंत्रता दिवस वाले वीकेंड पर रिलीज़ होने वाली ये सोलो फिल्म नहीं है।
