बैन करवाओगे मुझे”, विमल के ऐड पर क्या बोल गए शाहरुख !

बोलो जुबान केसरी। यह वाक्य सुनने पर एक समय तक सिर्फ अजय देवगन का चेहरा सामने आता था। विमल वाले ऐड ने सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि मीम वर्ल्ड में भी खूब चर्चा बटोरी। मगर धीरे-धीरे इस ब्रांड से टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और शाहरुख खान भी जुड़ गए। का प्रचार करने के लिए इन एक्टर्स की काफी आलोचना भी हुई।

मगर अब शाहरुख ने इस पूरे मसले पर अपना पक्ष रखा है। इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां शाहरुख विमल पर बात करते दिख रहे हैं। दरअसल वो हाल ही में दिल्ली में हुई एक शादी पर परफॉर्म करने गए थे। इस दौरान वो स्टेज पर दुल्हन और उसकी फैमिली से बात करते हुए दिखे।

आमतौर पर जब शाहरुख खान आपके सामने हो तो आप उनसे मूवी डायलॉग्स की डिमांड करते हैं। मगर वीडियो देखकर लगता है कि दुल्हन ने उनसे किसी फिल्मी डायलॉग की नहीं बल्कि बोलो जुबान केसरी कहने की डिमांड कर डाली।

यह सुनकर शाहरुख लगभग कहते हैं जुबा केसरी जुबा केसरी उफ एक बार यह बिजनेस वालों के साथ बिजनेस कर लो ना तो जान नहीं छोड़ते तुम वाले भी ना यार हर बार जब करता हूं तो पैसे लेता हूं डार्लिंग अपने पापा से कह देना तुम अच्छी बातें करवा लो ना यार यहां शादी में थोड़े ना जुबा केसरी जुबा केसरी करेंगे.

बैन हो चुकी है चीजें खराब हो जाएंगी बिल्कुल भी गलत बातें तुम मत किया करो मुझे भी बैन कर दोगी क्या वैसे भी मेरी फैन हो या विमल की फैन हो तुम इसी साल मार्च में शाहरुख को इस विमल ऐड के लिए लीगल प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ा था। जयपुर के डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेसर कमीशन ने उनके अलावा अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को भी लीगल नोटिस भेजा था।

नोटिस के मुताबिक यह एक्टर्स अपने विज्ञापन के जरिए लोगों को गुमराह करते हैं। यह दावा करते हैं कि विमल के ₹5 के के पैकेट में केसर है। जबकि सच यह है कि केसर ₹4 लाख प्रति किलो के रेट पर बिकता है।

इसीलिए यह आम लोगों और यूथ को बहकाने और बेवकूफ बनाने वाली बात है। शिकायतकर्ता ने कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट के सेक्शन 35 और सेक्शन 89 के तहत इन सभी एक्टर्स के खिलाफ कंप्लेंट फाइल करवाई थी।

Leave a Comment