बीती 16 और 17 अक्टूबर को सऊदी अरब के रियाद में जॉय समिट ऑर्गेनाइज की गई। दुनिया भर से अलग-अलग शख्सियतों को यहां बुलाया गया। शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान भी इस समिट में शरीक होने के लिए पहुंचे थे। 17 अक्टूबर की शाम उनका एक पैनल डिस्कशन था। तीनों ने इस दौरान अपने करियर, परिवार और सिनेमा जैसे पहलुओं पर बात की।
इसी बातचीत में सलमान ने आर्यन के डेब्यू शो द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड का जिक्र किया। सलमान ने कहा कि वह आर्यन को कैमरे के सामने देखना चाहेंगे। उनका कहना था आर्यन ने एक वेब शो बनाया है द बैड्स ऑफ बॉलीवुड और वो बहुत अच्छा परफॉर्म भी कर रहा है। उसकी परवरिश भी वही थी लेकिन फिर भी वो एक्टर नहीं बनना चाहता था। मैं तो यही चाहूंगा कि वो कैमरे के सामने आए और अपने पिता से भी आगे निकल जाए। जैसे मैंने पहले भी कहा है आर्यन वो इकलौते इंसान है जिनसे पिछड़ने पर शाहरुख खुश होंगे।
सलमान की इस बात पर शाहरुख का जवाब था अगर सलमान को कभी बेटा पैदा होता है तो मैं चाहूंगा कि वह इतिहास का सबसे बड़ा सुपरस्टार बने। यह पहला मौका नहीं है जब किसी एक्टर ने शाहरुख के सामने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का जिक्र किया हो। कुछ दिन पहले अहमदाबाद में फिल्म फॉर अवार्ड आयोजित किए गए थे। शाहरुख उस अवार्ड शो को होस्ट कर रहे थे। स्टेज पर अक्षय कुमार भी पहुंचे।
उन्होंने न्यू कॉमर्स को नसीहत देते हुए आर्यन के शो का उदाहरण दिया। अक्षय ने कहा कि आर्यन ने कमाल का शो बनाया है। सभी को उसे देखना चाहिए। साथ ही जोड़ा कि न्यू कॉमर्स को ये शो देख कर समझना चाहिए कि तीन फिल्मों की डील साइन नहीं करनी चाहिए। बता दें कि द बैड्स ऑफ बॉलीवुड 18 सितंबर 2025 को Netflix पर रिलीज हुआ था। कहानी दिल्ली से आई एक लड़के की थी जो बॉलीवुड का स्टार बनना चाहता था। लक्ष्य ने उस लड़के का रोल किया।
उनके अलावा बॉबी देओल, सहर बांबा, राघव जियाल, आन्या सिंह, मोना सिंह, रजत बेदी और मनोज पावा जैसे एक्टर्स भी शो का अहम हिस्सा थे। शो में जरज का रोल करने वाले रजत बेदी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि इसका दूसरा सीजन भी आएगा। उनके मुताबिक आर्यन और उनकी टीम ने इसकी राइटिंग पर काम शुरू कर दिया है। हालांकि आर्यन की तरफ से दूसरी सीजन को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है।