शाहरुख ने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की तारीफ की बोले – उनकी वजह से जवान में मदद मिली।

शाहरुख खान के बर्थडे पर किंग का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया गया। शाहरुख इस खास दिन पर अपने फैंस से भी मिले। उनसे बातें की। इस मीट एंड ग्रीट इवेंट में उन्होंने किंग के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के बारे में बात की। उनकी फिल्म मेकिंग स्टाइल की तारीफ की। शाहरुख ने बताया कि जवान में एक्शन हीरो का रोल करने में सिद्धार्थ ने उनकी काफी मदद की थी।

एसआरके डे नाम के इवेंट में सिद्धार्थ आनंद की तारीफ करते हुए शाहरुख ने कहा सिद्धार्थ आनंद एक बहुत ही सलीकेदार डायरेक्टर हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। उससे पहले मुझे एक्शन हीरो का किरदार निभाना नहीं आता था। मैंने कुछ एक्शन फिल्में की है लेकिन जब आपको डायरेक्टर डायरेक्ट करता है सीन करने के दौरान कुछ चीजें बताता है तो आपको इतना समझदार होना चाहिए कि आप उनकी बातों को समझकर सही से निभा पाओ।

अपनी बात में शाहरुख जोड़ते हैं। मैंने कभी भी टिपिकल हीरो वाली मसाला फिल्में नहीं की थी। शायद करन अर्जुन थी। बाजगर में बहुत ही एविल करैक्टर था। तो सिड ने मुझे जो भी बताया मैंने उसे समझ लिया और इससे मुझे जवान में काफी मदद मिली। हम दो-ती सालों से साथ काम कर रहे हैं और अब दोस्त बन गए हैं। मुझे यह भी मालूम पड़ा है कि वह समझ गए थे कि मैं एक नए तरह का माचो हीरो बनना चाहता हूं। साथ ही वो बहुत ही खूबसूरत नजरिया रखने वाले डायरेक्टर हैं। बहुत सुंदर बनाते हैं फिल्म को।

शाहरुख खान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ किंग से पहले साल 2023 में काम कर चुके हैं। सिद्धार्थ ने उनकी कमबैक फिल्म पठान डायरेक्ट की थी।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकल्क के मुताबिक पठान ने वर्ल्ड वाइड 1055 करोड़ का कलेक्शन किया था जो शाहरुख खान के लिए रिकॉर्ड कलेक्शन था। इससे कुछ ही महीनों बाद शाहरुख ने जवान से अपना यह रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। जवान ने दुनिया भर से ₹1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। ऐसी ही कुछ उम्मीद उनके फैंस को किंग से भी होगी। .

Leave a Comment