शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फ़िल्मो को इन 4 हीरोइनों ने किया रिजेक्ट ! अब हो रहा होगा पछतावा ?

शाहरुख खान की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसको चार-चार एक्ट्रेस यानी कि हीरोइनों ने रिजेक्ट कर दिया था और फिर आखिर में एक को मौका मिला तो उसने ऐसी बाजी मारी कि ब्लॉकबस्टर बन गई। शाहरुख खान के साथ उनकी फिल्मों में काम करने का सपना अब हर एक्ट्रेस देखती है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस मना कर रही थी, रिजेक्ट कर रही थी। जी हां, वो वक्त शाहरुख खान द सुपरस्टार का नहीं बल्कि शाहरुख खान का था।

सिंपल शाहरुख खान और वो वक्त वो था जब एक या दो नहीं बल्कि चार-चार एक्टर्स ने शाहरुख को रिजेक्ट कर दिया था। शाहरुख के साथ हीरोइन सिर्फ लीड रोल करना चाहती थी। अगर उन्हें सेकंड लीड मिले तो वो मना कर देती थी। थोड़ा सा चाम पसंद था, थोड़ा सा क्वालिटी भी थी कि भैया इतना बड़ा नहीं है कि इनके चक्कर में लीड करेंगे। बात है 27 साल पहले की।

शाहरुख खान की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म आई जिसे आज भी लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं। ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि 1998 में रिलीज हुई कुछ-कुछ होता है। जी हां कुछ-कुछ होता है। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी लीड रोल में नजर आए थे। तीनों की जोड़ी को ऑडियंस ने इतना प्यार दिया था कि आज भी इस फिल्म को जितनी बार देखो उतना ही मजा आता है। इस फिल्म में राहुल का किरदार शाहरुख खान ने निभाया था। अंजलि का किरदार काजोल ने और टीना का किरदार निभाया था रानी मुखर्जी ने। दरअसल फिल्म में टीना ना एक्चुअल में सेकंड लीड थी तो लोगों ने इसके लिए खूब इंकार किया था।

टीना के रोल के लिए कई एक्ट्रेसेस को अप्रोच किया गया लेकिन किसी ने भी कुछ-कुछ होता में सेकंड लीड के लिए हामी नहीं भरी। मेकर्स जब थक हार चुके थे तब उनके पास रानी मुखर्जी पहुंची थी और उन्होंने इस किरदार को बेहद शानदार तरीके से निभाया। ऐसा निभाया कि उन्होंने कहा कि चलिए स्टीना के किरदार को अमर कर देते हैं। वो फिल्म में भी वैसे मर जाती है लेकिन लास्ट तक अमर रहती है और आज भी लोगों के दिलों में भी हैं।

अब बात उन चार एक्टर्स की करूं तो सबसे पहला नाम ट्विंकल खन्ना का आता है। मेकर्स ने फिल्म कुछ-कुछ होता के लिए सबसे पहली पसंद ट्विंकल खन्ना थी। उनको टीना का रोल ऑफर किया था। ट्विंकल का असली नाम टीना ही है और उनके परिवार वाले उन्हें आज भी टीना ही कह कर बुलाते हैं। तो थोड़ा सा ऐसा लगा था कि करण जौहर को एक काम करते हैं असली टीना को ही बुला लेते हैं। लेकिन उन्होंने रोल को ठुकरा दिया कहा कि टीना घर पर ही ठीक है फिल्म में नहीं बनना। अगला नाम ऐश्वर्या राय का आता है। जी हां, करण जौहर अपनी फिल्म में टीना के किरदार के लिए ट्विंकल के बाद ऐश्वर्या राय के पास पहुंचे थे। लेकिन उनका मानना था कि पहले भी इस तरीके का किरदार बड़े पर्दे पर वो पेश कर चुकी हैं।

ऐसे में उन्होंने भी इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया। अगला नाम आता है करिश्मा कपूर। दिल तो पागल है में ये आई थी शाहरुख खान के साथ काइंड ऑफ सेकंड लीड आप कह सकते हो। लेकिन उस दौरान करिश्मा कपूर सभी की फेवरेट हुआ करती थी। जब उन्हें टीना की कहानी सुनाई गई तो उन्होंने इस रोल को करने से साफ मना कर दिया। मे बी सेकंड लीड वजा रही हो या फिर वो शाहरुख खान के अपोजिट फुल फ्लेज काम करना चाहती हो पता नहीं लेकिन फिलहाल उन्होंने मना कर दिया था।

अगला नाम आता है रवीना टंडन का। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख की फिल्म के मेकर्स ने रवीना टंडन को भी फिल्म ऑफर की थी। लेकिन उन्होंने भी किसी वजह के चलते इस किरदार को निभाने से इंकार कर दिया और इसके बाद जब चारों से रिजेक्ट हो गई। तब रानी मुखर्जी पहुंची करण जौहर के पास और यह टीना का किरदार उन्होंने लिया और ऐसा निभाया कि आज देखिए यह किरदार अमर है। जब भी आप कुछ होता देखते हो तो फिर आपको कोई भी इसमें सेकंड लीड नजर नहीं आता बल्कि आपको अंजलि और टीना और राहुल तीनों की केमिस्ट्री कमाल की लगती है।

Leave a Comment