[संगीत] शाहरुख खान के बंगले मन्नत में हुई घुसपैठ की कोशिश। फेक फूड ऑर्डर के जरिए डिलीवरी बॉय ने मन्नत में घुसने का रचा खेल। शाहरुख से मुलाकात के लिए फैन ने निकाला सॉलिड जुगाड़। तो मन्नत के सिक्योरिटी गार्ड ने गेट पर ही रोक दिया तगड़ा जवाब। बॉलीवुड के बादशाह रोमांस के किंग और करोड़ों दिलों की धड़कन।
शाहरुख खान से मिलने का सपना उनका हर एक फैन देखता है। तो शाहरुख खान के जन्नत जैसे बंगले मन्नत के अंदर पैर रख उसका इनसाइड नजारा देखना भी किसी फैन के लिए एक ख्वाब के पूरे होने जैसा है। यूं तो सभी को पता है कि फिलहाल शाहरुख खान अपने 100 करोड़ के ज्यादा की कीमत वाले बंगले मन्नत से कुछ सालों के लिए शिफ्ट हो गए हैं।
मन्नत में फिलहाल रनोवेशन का काम चल रहा है। हालांकि इसके बावजूद शाहरुख के फैंस चैन से नहीं बैठते हैं। शाहरुख का कोई ना कोई क्रेजी फैन मन्नत में घुसपैठ करने की कोशिश कर ही देता है।
ऐसे ही एक शख्स ने हाल ही में भी किया। एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरर ने मन्नत की सैर करने और शाहरुख से मुलाकात करने के सपने को पूरा करने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाया कि लोग भी हैरान रह गए। इस कंटेंट क्रिएटर ने किंग खान से मिलने के लिए खुद को नकली फूड डिलीवरी बॉय बना लिया और ब्लिंकिट के बैग के साथ सीधा मन्नत के दरवाजे पर जा पहुंचा और फिर आगे जो हुआ उसे देख लोगों की हंसी छूट गई।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शुभम प्रजापत नाम का एक यूबर सुपरस्टार शाहरुख खान के फेमस घर मन्नत में घुसने की कोशिश करता है। दरअसल उस शख्स का एक ही सवाल था कि क्या सच में मन्नत तक ऑनलाइन फूड डिलीवरी हो सकती है? इससे जिज्ञासा को टेस्ट करने के लिए उन्होंने छोटा सा प्लान बनाया। शुभम ने ऐप से दो कोल्ड कॉफी मंगवाई। एक अपने नाम से और दूसरी शाहरुख खान के नाम से। उन्होंने वीडियो में बताया कि मेन गेट तो खुला था लेकिन मैं सीधे अंदर नहीं जा सकता था। इसलिए मैंने जुगाड़ निकाला और नाम शाहरुख खान लिखकर आर्डर किया। हैरानी की बात तो यह है कि आर्डर सिर्फ 5 मिनट में आ गया। थोड़ी ही देर में डिलीवरी बॉय बाइक पर कॉफी लेकर पहुंच गया। पैकेज मिलते ही शुभम सीधे मन्नत के सिक्योरिटी गार्ड के पास गए और ऐसे पेश आए कि मानो वो ही डिलीवरी बॉय हैं। लेकिन वहां जो हुआ वो वीडियो का सबसे मजेदार हिस्सा बन गया। गार्ड ने शुभम को मेन गेट से अंदर जाने की परमिशन नहीं दी। उन्होंने हाथ के इशारे से उसे पीछे वाले गेट की तरफ मोड़ दिया।
शुभम वीडियो में कहते हैं कि मैं तो हैरान रह गया जब गार्ड बोला कि पीछे वाले गेट से जाओ। मतलब मेन गेट से तो मना ही है लेकिन सीक्रेट बैक गेट से जाने का ऑप्शन खुला है। इतना ही नहीं बातचीत के दौरान जब शुभम ने कहा कि आर्डर लेने वाले को फोन कर लें तो गार्ड ने मजाकिया अंदाज में कहा कि एक फोन करेगा तो पूरा कॉफी वाला उसके सामने नाचेगा। गार्ड का यह डायलॉग इंटरनेट पर छा गया और यूज़र्स इसे बार-बार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
हालांकि असल सच्चाई यह है कि इस वक्त शाहरुख खान और उनका परिवार मन्नत में रह ही नहीं रहा है। वहां पर रनोवेशन का काम चल रहा है और किंग खान फिलहाल पाली हिल के एक लग्जरी डुप्लेक्स अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए हैं। जिसका सालाना किराया लगभग ₹ करोड़ के आसपास बताया जाता है। यानी साफ है कि शुभम का यह आर्डर सिर्फ एक मजाक या प्रैंक था और एसआरके से उसका कोई वास्ता नहीं था। लेकिन क्रिएटर की यह चालाकी और गार्ड की दिलचस्प ह्यूमर ने इस वीडियो को ऐसा वायरल कर दिया कि हर कोई इसको देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो रहा है।
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो शाहरुख जल्द ही अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म किंग में दिखाई देंगे। वहीं उनके बेटे आर्यन खान भी नेटफ्लिक्स के शो द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले हैं।
