शाहरुख – सुहाना की फिल्म की शूटिंग से शाहरुख क्यों गायब दिखे?

ग्रेटा गर्विक की फिल्म नारिया के लिए कैरी मलगन से बातचीत चल रही है वो फिल्म एक अहम किरदार निभाएंगी यह फिल्म फेमस बुक द क्रोनिकल ऑफ नार्निया पर बेस्ड होगी अब यह फिल्म कास्टिंग स्टेज में है डेनियल क्रेक एबा मैकी फिल्म में लीड रोल्स में है स्कारलेटर जोहानसन और मेहरशाला अली की फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रिब्थ का दूसरा ट्रेलर आ गया है यहां दिखाया जाता है कि साइंटिस्ट की एक टीम म्यूटेंट डायनासोर से लड़ रही है जुरासिक वर्ल्ड रिब्थ 2 जुलाई 2025 को रिलीज़ होगी पॉकेट एफएम ने हाल ही में शक्तिमान की नई ऑडियो सीरीज शुरू की है.

इस सीरीज को मुकेश खन्ना की कंपनी भीष्म इंटरनेशनल ने प्रोड्यूस किया है मुकेश खन्ना ने ही शक्तिमान के किरदार को अपनी आवाज भी दी है पॉकेट एफएम ने इसकी रिलीज़ डेट नहीं बताई बस इतना ही बताया कि यह जल्द ही आने वाली है 20 मई को ऋतिक रोशन जूनियर एनटीआर और किियारा आडवाणी की वॉर 2 का टीज़ रिलीज़ हुआ अब ऋतिक ने फिल्म के सिलसिले में वैरायटी से बात की है उन्होंने कहा इस स्केल की फिल्में बनाना कोई आसान बात नहीं और हमने टू को बड़ी एक्शन फिल्म बनाने के लिए अपना बेस्ट दिया है शाहरुख खान की फिल्म किंग फ्लोर पर चली गई है अब फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर बड़ा अपडेट आया है.

पीपिंग मून की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक किंग 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज़ होगी उस दिन शुक्रवार है और छुट्टी भी है मेकर्स अपनी फिल्म को हॉलिडे पर रिलीज़ करना चाहते हैं किंग की शूटिंग भले ही शुरू हो गई हो मगर शाहरुख इस शेड्यूल का हिस्सा नहीं है मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो मुंबई के महबूब स्टूडियो में सुहाना खान और अभय वर्मा ने किंग की शूटिंग शुरू कर दी है रितेश देशमुख की डायरेक्टोरियल फिल्म राजा शिवाजी 1 मई 2026 को रिलीज़ होने वाली है मेकर्स का प्लान है कि इस मराठी फिल्म को हिंदी तमिल तेलुगु कन्नडा और मलयालम में भी रिलीज़ किया जाए फिल्म को डायरेक्ट करने के अलावा रितेश यहां छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में भी नजर आएंगे मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान अपूर्व लखिया की फिल्म में काम कर रहे हैं फिल्म की कहानी गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है जहां सलमान शहीद कर्नल बी संतोष बाबू के रोल में नजर आएंगे अब खबर आई है कि साकिब सलीम को भी इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है.

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार साकिब को एक आर्मी ऑफिसर के लिए टेस्ट किया जाएगा लुक टेस्ट के बाद ही उनकी कास्टिंग लॉक होगी विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की फिल्म महाराजा साल 2024 की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक थी हिंदुस्तान टाइम्स से हुई हालिया बातचीत में विजय ने अनुराग से जुड़ा किस्सा बताया उन्होंने बताया क्लाइमेक्स सीन के दौरान उनके कंधे में गहरी चोट लग गई थी लेकिन वह खुद एक डायरेक्टर भी हैं इसलिए उन्हें परिस्थिति की गंभीरता समझ में आ गई उन्होंने कहा चिंता मत करो मैं एक हाथ से रेंग लूंगा इससे सीन और भी असली लगेगा 13 से 22 जून के बीच शघाया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 27वां एडिशन आयोजित होने वाला है फेस्टिवल ने अनाउंस किया है कि इस बार किरण राव भी जूरी में जुड़ेंगी उनके अलावा चाइना ग्रीस और अर्जेंटीना के फिल्म मेकर्स भी जरी का हिस्सा हैं.

123 तेलुगु नाम के पोर्टल के मुताबिक इटली और अलू अर्जुन की फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है इस सिलसिले में अलू अर्जुन और इटली ने हैदराबाद में मुलाकात भी की है मेकर्स चाहते हैं कि इस फिल्म को 2026 के अंत में या फिर 2027 की शुरुआत में रिलीज़ कर दिया जाए.

Leave a Comment