रिसेंटली मुंबई में दुआ लीपा का कंसर्ट हुआ अंबानी से लेकर कई सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इस कंसर्ट में पहुंचे इसी दौरान दुआ लीपा ने अपना गाना और शाहरुख का वो लड़की जो सबसे हंसी है इसका मैशअप किया और यह जो पोर्शन था कंसर्ट का ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया दुआ लीपा के फैंस भी काफी खुश हुए और शाहरुख खान के फैंस जो दुआ लीपा को भी पसंद करते हैं वो भी काफी इंप्रेस हुए यही कारण है कि थ्रू आउट सोशल मीडिया पर यह रील वायरल रही और और कहा कि दुआ लीपा और एसआरए मैशप एकदम शानदार था.
लेकिन इसी चीज को लेकर शाहरुख खान का यह गाना वो लड़की जो सबसे अलग है यह बादशाह फिल्म का गाना है और इस गाने को गाया था अभिजीत भट्टाचार्य ने म्यूजिक दिया था अनु मलिक ने अब इसी बात पर अभिजीत भट्टाचार्य ने नाराजगी जताई है और उन्होंने कहा है कि दुआ लीपा के कंसर्ट में शाहरुख का गाना बजा तो किसी ने भी सिंगर्स को क्रेडिट नहीं दिया मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि दुआ लीपा ने वो लड़की जो सबसे अलग है यह गाना सुना होगा देखा नहीं होगा और तारीफ की होगी सिंगर की जिसने यह गाना गाया होगा.
लेकिन अनफॉर्चूनेटली हमारे देश में जो मीडिया है वह एक्टर्स को ही हर चीज का क्रेडिट देता है म्यूजिक इंडस्ट्री या म्यूजिक के लोगों को तो क्रेडिट देता ही नहीं है दुआ लीपा के कंसर्ट में शाहरुख का गाना बजा यह सब लोगों ने कहा लेकिन अनु मलिक और अभिजीत भट्टाचार्य का नाम कहीं भी मेंशन ही नहीं किया गया बस इस बात का ही दुख होता है कि कैसे मीडिया एक्टर्स को ही पावरफुल बनाती है इंडस्ट्री में जैसे म्यूजिशियंस और दूसरी टीम तो कुछ है ही नहीं इस बात की नाराजगी जताई है सोशल मीडिया पर अभिजीत भट्टाचार्य ने ये पोस्ट की है.
जो अब तेजी से वायरल हो रही है और लोग अभिजीत भट्टाचार्य को सपोर्ट कर रहे हैं कह रहे हैं कि ठीक है अभिजीत भट्टाचार्य की एक पर्सनालिटी बनी हुई है कि वो कंट्रोवर्शियल है लेकिन यहां जो उन्होंने मुद्दा उठाया है वो बिल्कुल सही मुद्दा उठाया है कि इट्स अबाउट सिंगर्स अभिजीत भट्टाचार्य ने ये गाना बहुत अच्छा गाया.
और उनकी आवाज शाहरुख खान पर सबसे सही फिट होती थी यह भी एक फैक्ट है इस फैक्ट को मानना पड़ेगा सिर्फ इसलिए कि कई बार आर्टिस्ट अपनी पॉलिटिकल प्रेफरेंस या पर्सनल बातें इंटरव्यूज में शेयर कर जाते हैं उस वजह से उन्हें साइडलाइन करना उन्हें क्रेडिट नहीं देना ये थोड़ा गलत हो जाता है.