ना सलमान ने कुछ कहा ना शाहरुख ने कुछ लिखा ना आमिर का आया कोई भी रिएक्शन ऑपरेशन सिंदूर पर आखिर क्यों चुप हैं तीनों खान तीनों खान की चुप्पी ने हिंदुस्तानियों के दिल में खड़े किए ढेरों सवाल उधर भारत के खिलाफ जमकर जहर उगल रहे हैं पाकिस्तानी कलाकार यहां आमिर सलमान शाहरुख अमिताभ सभी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कायम रखी है खामोशी .
जी हां जिस ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे पाकिस्तान की जड़े हिला कर रख दी हैं हर हिंदुस्तानी गर्व महसूस कर रहा है और पहलगाम टेरर अटैक का बदला लिए जाने पर भारत सरकार के लिए गदगद हुए जा रहा है वहीं बॉलीवुड के चार सबसे बड़े सुपरस्टार्स की खामोशी ने हर किसी को दंग कर दिया है 6 और 7 मई की दरमियानी रात जैसे ही भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में चल रहे नौ आतंकवादी ठिकानों को निस्तनाबूत किया वैसे ही सोशल मीडिया पर देशवासियों के रिएक्शन आने लगे एक-एक कर बॉलीवुड सितारों ने भी एक्स और इंस्टाग्राम पर अपने रिएक्शन दिए भारत माता की जय के नारे लगाए और भारत सरकार को जमकर बधाई दी लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के 36 घंटों बाद भी बॉलीवुड में किसी ने खामोशी कायम रखी है तो वो हैं तीनों खान और अमिताभ सलमान आमिर शाहरुख और यहां तक कि बिग बी ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर अभी तक कुछ नहीं कहा है बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जो 5 मई को मेटगाला इवेंट में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे हुए थे उनके इंस्टा अकाउंट पर सन्नाटा पसरा है शाहरुख के इंस्टा पेज पर आखिरी पोस्ट उनका मेटगाला लुक का है ।
ऐसा ही हाल शाहरुख के एक्स पेज का भी है मेटगाला लुक से पहले शाहरुख खान ने एक्स पर आखिरी पोस्ट 22 अप्रैल को किया था जहां उन्होंने पहलगाम हमले पर दुख जताया था लेकिन इस बार जब भारत सरकार ने आतंकवादियों को खून के आंसू रुलाया है तब शाहरुख कुछ नहीं बोले हैं Instagram पर सलमान खान का आखिरी पोस्ट 6 दिन पहले का है इंस्टाग्राम स्टोरीज में भी उन्होंने कुछ शेयर नहीं किया है एक्स पर सलमान का आखिरी पोस्ट 28 अप्रैल का है महाभारत की कहानी अपनी फिल्मों के जरिए सुनाने की तैयारी में जुटे आमिर खान ने भी अभी तक ऑपरेशन सिंदूर पर कुछ कहा या लिखा नहीं है उनकी यह चुप्पी हर एक देशवासी को चुभ रही है वैसे खामोशी तो बिग बी ने भी ऐसी कायम की है कि वह टूटने का नाम नहीं ले रही है।
पहलगाम हादसे के बाद 23 अप्रैल से अमिताभ बच्चन एक्स पर कुछ नहीं लिख रहे हैं सिर्फ ट्वीट का नंबर डालकर छोड़ दे रहे हैं सभी को लगा था कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद तो बिग बी कम से कम कुछ लिखेंगे लेकिन 6 और 8 मई को भी बिग बी ने जब वही हरकत दोहराई फिर तो सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा उन पर फूट पड़ा है सलमान शाहरुख आमिर समेत महानायक अमिताभ बच्चन को भी बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है और यह चुप्पी इसलिए भी चुभ रही है क्योंकि दुश्मन देश पाकिस्तान के सभी कलाकार सोशल मीडिया का सहारा लेकर भारत और भारत सरकार के खिलाफ जमकर जहर उगल रहे हैं लेकिन बॉलीवुड के चार सुपरस्टार्स ने अभी तक ऑपरेशन सिंदूर पर कुछ नहीं कहा है।
