Highest Tax Payer Celebrity: साल 2024 अब खत्म होने वाला है और नए साल 2025 की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे के इस साल (Year Ender 2024) भारतीय सेलेब्स में से सबसे ज्यादा टैक्स किसने भरा है. फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टॉप 5 की लिस्ट से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम बाहर है, ये सुनकर हर किसी को झटका लगा है. वहीं एक नाम ऐसा है, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा. चलिए जानते हैं.
फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट में वैसे तो 5वें नंबर पर क्रिकेटर विराट कोहली का नाम है. लेकिन अगर अब बॉलीवुड सेलेब्स को देखे तो अजय देवगन पांचवें नंबर पर आते हैं. एक्टर ने इस साल 42 करोड़ रुपये टैक्स भरा है. अजय का नाम इस लिस्ट में देखना हर किसी के लिए शॉकिंग है.
बॉलीवुड के शहंशाह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. बिग बी ने 71 करोड़ रुपये टैक्स पेड किया है. वो अपनी फिल्मों, ऐड और टीवी के जरिए कमाई करते हैं.
भारतीय सेलेब्स में सलमान खान टॉप टैक्सपेयर्स की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 75 करोड़ रुपये टैक्स पेड किया है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बॉलीवुड नहीं बल्कि तमिल सुपरस्टार विजय का नाम है. एक्टर ने 80 करोड़ रुपये टैक्स भरा है. इस साल उन्हें लियो और ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम में देखा गया था.
इस लिस्ट में पहला नाम आता है बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का, जिन्होंने साल 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स भरा है. एक्टर ने 92 करोड़ रुपये टैक्स पेड किए है.