दीपिका पादुकोण को अपनी फिल्म स्पिरिट से रिप्लेस करके संदीप वांगा रेड्डी ने तृप्ति डिमरी को लिया और उसके बाद उन्होंने एक पोस्ट भी की जिसमें उन्होंने दीपिका का नाम लिए बिना यह कहा है कि दीपिका और उनकी टीम ने उनकी फिल्म की कहानी को लीक कर दिया है.
अब इसी बीच दीपिका की जो ट्रोलिंग आर्मी है वह एक्टिव हो चुकी है और दीपिका के फैंस संदीप वांगा रेड्डी और तृप्ति डिमरी को ट्रोल कर रहे हैं लेकिन संदीप मांगा रेड्डी को इस चीज से जरा भी फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि दीपिका को फिल्म से रिप्लेस करके उन्होंने अपना बहुत पैसा बचा लिया है दीपिका पादुकोण ने स्पिरिट के लिए ₹20 करोड़ प्लस फिल्म के प्रॉफिट में शेयर मांगा था इसके अलावा उनकी शर्तें थी कि 8 घंटे से ज्यादा वह काम नहीं करेगी .
तेलुगु में लाइंस नहीं बोलेगी साथ ही दीपिका पादुकोण इतनी बड़ी स्टार है तो उनका जो स्टाफ का इंटराज था वह भी बहुत बड़ा था ऐसे में दीपिका को फिल्म में लेकर संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म की कॉस्टिंग बहुत ज्यादा बढ़ रही थी संदीप वांगा रेडी यह कॉस्ट भी देने के लिए तैयार थे क्योंकि दीपिका पादुकोण एक बड़ी स्टार है लेकिन जिस तरह की शर्तें दीपिका पादुकोण ने लगाई वह फिल्म मेकर को बर्दाश्त नहीं हुई क्योंकि संदीप वांगा रेड्डी उन डायरेक्टर्स में से नहीं है जो अपनी फिल्में स्टार्स के लिए बनाते हैं उनकी कहानी हाईलाइट होती है और उस कहानी में काम करके एक्टर को एक और बड़ा पायदान मिलता है जैसे कि शाहिद कपूर के साथ हुआ था कबीर सिंह फिल्म के साथ इस फिल्म को लेकर लोगों की अपनी जजमेंट लेकिन कबीर सिंह ने शाहिद कपूर के करियर को एक बहुत बड़ा जंप दिया है और एनिमल फिल्म से तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल कितने बड़े बन गए हैं यह तो हमने अपनी आंखों से देखा है.
संदीप वांगा रेड्डी ने अब तृप्ति डिमरी को इस फिल्म के लिए साइन करके अपने करोड़ों रुपए बचा लिए हैं क्योंकि जहां दीपिका पादुकोण 20 करोड़ प्लस प्रॉफिट में इस फिल्म में आ रही थी वहीं तृप्ति डिमरी ने 4 करोड़ में ही इस फिल्म को साइन कर लिया है हां तृप्ति डिमरी को फिल्म इंडस्ट्री में दीपिका से कम ही साल हुए हैं और हो सकता है कि दीपिका जितनी बड़ी ग्लोबल स्टार वो नहीं हो लेकिन अच्छी एक्ट्रेस तो वो है वो उनकी पिछली फिल्में देखकर लोगों ने डिसाइड किया है ऐसे में संदीप वांगा रेड्डी ने दीपिका के रिप्लेसमेंट के रूप में उनकी कॉम्पिटिट आलिया भट्ट या कोई और एक्ट्रेस ना लेकर तृप्ति डिमरी को लेकर यह प्रूफ कर दिया है कि फिल्में जो है वह कहानी के दम पर चलती है आपके स्टारडम के दम पर नहीं.
अब इस वजह से दीपिका की फैन आर्मी को बुरा तो लगेगा ही क्योंकि दीपिका जो रोल कर रही थी वो रोल तृप्ति डिमरी भी निभा सकती है इससे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है तो यह एक मैसेज भी जाता है कि आपकी स्टारडम आपके पास रखो हमें फिल्म में अच्छी एक्टिंग करने वाली एक्ट्रेस चाहिए स्टार नहीं जिसके फॉलोअर्स हो तो पिछले कुछ समय में जितनी भी फिल्में टूटी हैं बॉक्स ऑफिस पर उसका अहम रीजन यह बताया गया है कि स्टार्स फीस बहुत ज्यादा लेते हैं फीस के अलावा इनके जो हेयर ड्रेसर इनके जो शेफ इनके साथ चलते हैं उनके भी बहुत खर्चे होते हैं और यह सारा खर्चा प्रोड्यूसर पर आता है फिल्म उतने पैसे निकाल नहीं पाती है और एक्टर्स अपना पैसा लेकर निकल जाते हैं और इस वजह से कब से फिल्म इंडस्ट्री वाले चाह रहे थे कि इस पैटर्न को चेंज किया जाए और संदीप वांगा रेड्डी ने दीपिका को तृप्ति डिमरी से रिप्लेस करके इस पैटर्न को चेंज कर दिया है.
