प्रभास की स्पिरिट को लेकर मार्केट में तगड़ी हाइट बनी हुई है। वह भी तब जब इसकी शूटिंग बस शुरू ही हुई है। संदीप रेड्ड वांग और प्रभास के कोलैबोरेशन से मार्केट में खलबली है और यह चीज नजर आ रही है।
फिल्म की कीमतों में। खबर है कि मेकर्स ने स्पिरिट के ओटीटी राइट्स अंधी प्राइस पर बेच डाले हैं। वह रकम इतनी बड़ी है कि फिल्म का आधे से अधिक बजट अकेले इस डील से ही वसूल हो गया है।
oटीt प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक स्पिरिट के डिजिटल राइट्स करीब ₹10 करोड़ में बिके हैं। हालांकि यह डील किस ओटीटी प्लेटफार्म के साथ हुई है इस पर अभी क्लेरिटी नहीं है। वांगा के मुताबिक स्पिरिट को ₹300 करोड़ के बजट पर बनाया जाएगा। इस हिसाब से देखा जाए तो फिल्म ने शूटिंग शुरू होते ही अपनी आधी से ज्यादा लागत वसूल ली है। वो भी सिर्फ एक डील से। हालांकि मेकर्स की ओर से अब तक इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है।
मगर सैकलक की मानें तो इस फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स Netflix के पास गए हैं। इस डील में फिल्म की सभी भाषाओं के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स शामिल है। अब यह खबर सही है तो यह तेलुगु सिनेमा की सबसे बड़ी ओटीटी डील्स में से एक है। इससे पहले पुष्पा 2 को ₹75 करोड़, आरआरआर को ₹325 करोड़ और कल की 2898 को ₹375 करोड़ मिल चुके हैं। स्पिरिट को लेकर पब्लिक में शुरू से ही काफी उत्साह है। वजह प्रभास और वांगा। हाल ही में वांगा ने ऑफिशियली इसकी शूटिंग शुरू करने की घोषणा की थी। हैदराबाद के एक कॉलेज में इसका मुहूर्त शॉट लिया गया। इसमें प्रभास धारदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। मगर फिल्म को पूरा बनने में अभी काफी वक्त बाकी है। ऐसे में वांगा का इतनी बड़ी डील क्रैक कर लेना दिखाता है कि इन्वेस्टर्स का उनके प्रोजेक्ट में कितना भरोसा है। एक और बात जो इस डील को बेहद दिलचस्प बनाती है वो यह कि एक तरफ प्रभास की स्पिरिट को 160 करोड़ मिलने की खबर आ रही है।
मगर दूसरी तरफ उनकी दो अन्य फिल्में फौजी और द राजा साहब को कोई खरीददार नहीं मिल रहा है। जबकि वह दोनों फिल्में स्पिरिट से पहले रिलीज़ होने वाली हैं। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों मूवीज़ के डिजिटल राइट्स अब तक नहीं बिके हैं।
बिराजा साहब के बारे में लंबे समय से यही बताया जा रहा है कि इसकी डील अपने फाइनल स्टेज में है। मगर अब तक फाइनल नहीं हो सकी है। वहीं फौजी के राइट्स खरीदने के लिए मार्केट में लोग नहीं मिल रहे हैं।
