धर्मेंद्र की शोक सभा में खूब रोए सनी बॉबी। सोनू निगम से लिपट देओल ब्रदर्स ने बहाए आंसू। वायरल तस्वीर देख पसीज रहा फैंस का दिल। रुला देंगी धर्मेंद्र की याद में तड़पते सनी बॉबी की वायरल तस्वीरें। जी हां, बड़े पर्दे के लेजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र को गुजरे 8 दिन बीत चुके हैं। 24 नवंबर को आखिरी सांस लेकर दुनिया से अलविदा कहने वाले धर्मेंद्र आज हमारे बीच मौजूद नहीं है। लेकिन उनकी यादें किस्से हमेशा देओल परिवार के साथ-साथ फैंस के बीच जिंदा रहेंगे। लेकिन धर्मेंद्र के चले जाने के बाद अब कुछ और दिल तोड़ देने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
जिसमें देओल ब्रदर सनी और बॉबी बुरी तरह तड़पते और रोते हुए नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र की प्रेयर मीट से सामने आई इन तस्वीरों में सनी देओल और बॉबी देओल सोनू निगम से लिपटकर बुरी तरह रोते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आप देख सकते हैं कि सोनू निगम देओल भाइयों के आंसू पोछते हुए और दोनों को गले लगाकर तसल्ली देते हुए भी नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र की प्रेयर मीट से सामने आई यह तस्वीरें ना सिर्फ सभी को इमोशनल कर रही हैं बल्कि हर कोई इस तस्वीर को देख सनी बॉबी की तकलीफ का अंदाजा भी साफ लगा सकता है। कभी सनी के कानों में कुछ कहते हुए तो कभी बॉबी को हाथों से सहलाते हुए सोनू के चेहरे पर भी तकलीफ और दर्द साफ दिखाई दे रहा है।
और अब मुश्किल वक्त में सनी और बॉबी का सहारा बने सोनू निगम खुद अपने आंसुओं को रोक कर देओल भाइयों को हौसला देते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। और अब इन्हीं वायरल तस्वीरों को देख लोगों का कलेजा भी फटता हुआ नजर आ रहा है। और सनी बोबी की तकलीफ पर लोग एक बार फिर से इमोशनल होते हुए भी नजर आ रहे हैं। जानकारी के लिए बताते चलें कि सोनू निगम ने धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में अपनी मैजिकल आवाज के जरिए हिमैन को ट्रिब्यूट दिया था और शोक सभा में धर्मेंद्र के कई मशहूर गानों को भी गाया था। और अब शोक सभा के इवेंट से बाहर आई इन तस्वीरों को देख फैंस फिर से धर्मेंद्र की याद में इमोशनल हो रहे हैं और देओल परिवार की हिम्मत बढ़ाते हुए भी नजर आ रहे हैं।
बहरहाल बताते चले कि 24 नवंबर को आखिरी सांस लेकर दुनिया से अलविदा कहने वाले धर्मेंद्र की शोक सभा 27 नवंबर को रखी गई थी। जिसमें देओल परिवार के साथ-साथ बड़े पर्दे के सितारे भी पहुंचे थे और नमाकों के साथ सभी ने हीन और फैक्टर धर्मेंद्र को याद कर श्रद्धांजलि भी दी थी। जाहिर है धर्मेंद्र के गुजर जाने के बाद से देओल परिवार में अभी तक गम का माहौल छाया हुआ है और परिवार के इस मुश्किल वक्त में सितारे अभी भी देओल परिवार पहुंचकर सनी बॉबी और पोतो बहुओं की हिम्मत बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
