नेहा कक्कड़ ने सोनू कक्कड़ से रिश्ता तोड़ने के बाद मारा ताना।

सोनू कक्कड़ की सोशल मीडिया सिबलिंग डिवोर्स वाली पोस्ट के बाद से कक्कड़ परिवार बीते कुछ वक्त से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है सोनू कक्कड़ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके बताया था कि वो नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से रिश्ता खत्म कर रही है सोनू ने बाद में पोस्ट डिलीट कर दी लेकिन नेहा कक्कड़ लगातार इस पोस्ट के बाद लगता है सोनू कक्कड़ को टीस कर रही हैं.

मंगलवार को नेहा ने एक पोस्ट किया जिसमें वो फ्लाइट में मस्ती करते नजर आई इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा अपने पसंदीदा लोगों के साथ फ्लाई करने का मजा लेकिन इस पोस्ट में उनके साथ टोनी कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह थे सोनू कक्कड़ नहीं यानी उन्होंने टीस किया मेरे सिर्फ पसंदीदा लोग हैं टोनी कक्कड़ और रोहनप्रीत अब बुधवार को नेहा कक्कड़ ने एक और पोस्ट किया है जो उनके भाई टोनी कक्कड़ के नाम का है दरअसल नेहा कक्कड़ ने अपने भाई टोनी कक्कड़ का अपनी बाह पर पीछे की तरफ अपने भाई टोनी कक्कड़ और अपने नाम के इनिशियल टैटू लिखवाए इस टैटू में उन्होंने दो हाथ बनवाए जिन्होंने एक दूसरे को छोटी उंगली से थामा हुआ है.

एक हाथ के नीचे टी के लिखा है और दूसरे के नीचे एन के लिखा हुआ है नेहा ने यह टैटू करवाने के दौरान का क्लिप भी साझा किया है जिसमें वो यह कहती नजर आती हैं कि वो आज जहां पर भी है उसमें सबसे बड़ा हाथ उनके भाई टोनी कक्कड़ का है इस टैटू में भी सोनू कक्कड़ का नाम कहीं नहीं है आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ की बड़ी बहन सोनू कक्कड़ का नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ को बॉलीवुड में लाने में बड़ा हाथ है सबसे पहले सोनू कक्कड़ ने ही बाबूजी जरा धीरे चलो सॉन्ग से बॉलीवुड में एंट्री की थी इसके बाद उन्होंने नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ को भी लॉन्च किया इन दोनों पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए हैं और लोगों ने नेहा कक्कड़ को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

वीडियो पर कमेंट सेक्शन में लोगों ने नेहा को लताड़ा है एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा यह सब सोनू कक्कड़ को जलाने के लिए किया जा रहा है ना आप बहुत चीप हो नेहा वहीं दूसरे ने लिखा सोनू दीदी के साथ जो जगराता में सीखा वो सब भूल गई एक फॉलोअर ने लिखा आपका यह कहना गलत है कि आप आज जो भी हैं टोनी की वजह से है आप यहां है क्योंकि सोनू दीदी ने आपको सिखाया.

Leave a Comment