शोबिस की दुनिया छोड़ बिजनेस वुमेन बनी एक्ट्रेस। शादी के बाद टीवी की पार्वती ने बदला अपना ठिकाना। महान नगरी मुंबई से दूर यहां जिंदगी बिता रही है छोटे पर्दे की पार्वती। बिना औलाद पति के साथ जी रही है लेविश जिंदगी। टीवी की पार्वती के टैग से मशहूर एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया को कौन नहीं जानता। देवों के देव महादेव सीरियल में मां पार्वती का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शादी के बाद से ही शोबिस की दुनिया से दूर है।
जी हां, साल 2024 में शादी के शुभ बंधन में बंधी एक्ट्रेस बीते साल से ही पर्दे से पूरी तरह से गायब है। शोबिस की दुनिया को टाटा बाय-ब कहने के साथ-साथ सोनारिका ने अपना ठिकाना भी बदल लिया है। बताते चले कि शादीशुदा एक्ट्रेस माया नगरी मुंबई को छोड़ दिल्ली में रहती हैं और बिजनेस वुमेन बनकर लाखों में कमाई भी कर रही हैं। मुंबई छोड़ दिल्ली में जा बसी सोनारिका परिवार वालों से मिलने मुंबई आती रहती हैं।
साथ ही शादी के बाद से ग्लैमर वर्ल्ड से दूर एक्ट्रेस का यह मानना है कि अगर उन्हें कोई अच्छा और उनके इंटरेस्ट के मुताबिक प्रोजेक्ट मिलता है तो वह उसे करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटेंगी। गौर करने वाली बात तो यह भी है कि पर्दे की दुनिया से ब्रेक लेकर टीवी की पार्वती सोनारिका भदोरिया बिजनेस वूमेन बनकर अपने रेस्टोरेंट पर फोकस कर रही हैं और अपने बिजनेस से खूब लाखों में कमाई भी कर रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने कुछ वक्त पहले ही अपने पति के साथ मिलकर गोवा में रेस्टोरेंट का बिजनेस शुरू किया था। जहां अक्सर वो अपने परिवार के साथ वेकेशन पर भी जाती रहती हैं।
बहरहाल बता दें कि सोनालिका ने बॉयफ्रेंड विकास पराशर से 18 फरवरी 2024 को शादी की थी। कपल की डेस्टिनेशन वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी। शादी के बिग डे पर सोनारिका की खूबसूरती ने सभी का ध्यान अपनी तरफ भी खींच लिया था। तो शादी के बाद एक्ट्रेस आए दिन अपने पति के साथ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल, Instagram पर शेयर भी करती रहती हैं और काफी एक्टिव भी रहती हैं। पति के साथ रेस्टोरेंट का काम शुरू कर सोनारिका मोटी कमाई कर दिल्ली में लेविश लाइफस्टाइल को मेंटेन कर रही हैं और मैरिज लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। साथ ही सोनारिका कमबैक के लिए किसी अच्छे प्रोजेक्ट के इंतजार में भी हैं। और जैसे ही उन्हें उनके मुताबिक प्रोजेक्ट मिल जाता है तो वह फिर से टीवी की दुनिया में कदम रखने के लिए पूरी तरीके से तैयार हो जाएंगे।
हालांकि एक्ट्रेस के चाहने वाले हमेशा लगातार सोनारिका से कमबैक की डिमांड भी करते रहते हैं। इतना ही नहीं शादीशुदा टीवी की पार्वती एक्ट्रेस से शादी के बाद फैंस गुड न्यूज़ सुनाने को लेकर भी कई बार कई सवाल पूछ चुके हैं। खैर देखना सभी के लिए खास होगा कि कब तक सोनालिका मां बनने की प्लानिंग करती हैं और कब तक यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर करती हैं। ब्यूरो रिपोर्ट ई 24 [संगीत]
