रिलीज से पहले ही सताया फ्लॉप का डर, आखरी वक्त पे सोनाक्षी ने रोकी फिल्म |

सोनाक्षी सिन्हा फंसी बड़ी मुसीबत में। सोनाक्षी सिन्हा अपनी जिस फिल्म की प्रमोशन कर रही थी लंबे समय से क्योंकि फिल्म की रिलीज़ नजदीक थी, प्रमोशनल इवेंट्स भी अटेंड किए, उस फिल्म की रिलीज़ डेट के एक दिन पहले ही पोस्टपोन करनी पड़ी है। दो बड़ी फिल्मों के बीच सोनाक्षी की फिल्म को स्क्रीनंस ही नहीं मिली।

यह बात खुद सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की और बताया कि क्योंकि कई बड़ी फिल्में इस हफ्ते रिलीज हो रही है। ऐसे में हमने फ्रेटरनिटी में हमारे जो वेल विशिस हैं, डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं, एग्बिटर्स हैं उनसे एडवाइस ली और उन्होंनेकहा कि इन दो बड़ी फिल्मों के बीच आप अपनी फिल्म को रिलीज़ मत करो क्योंकि आपको प्रॉपर स्क्रीन्स भी नहीं मिलेगी और फिल्म कब आई, कब गई पता ही नहीं चलेगा।

यही वजह है कि हम हमारी फिल्म की रिलीज को पुश कर रहे हैं। अब हमारी फिल्म जो है वो 18 जुलाई को रिलीज़ होगी। निकिता रॉय नाम की फिल्म आ रही है सोनाक्षी सिन्हा की जो उनके भाई खुश सिन्हा ने ही बनाई है और सोनाक्षी ने इसमें काम किया है।

फिल्म इस फ्राइडे रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन सेम टाइम पर अजय देवगन और काजोल की मां इसके अलावा अक्षय कुमार की कनप्पा भी रिलीज़ होरही है।

इन दोनों फिल्मों को काफी स्क्रीनंस मिली है। ऐसे में सोनाक्षी की फिल्म को स्क्रीनंस ही नहीं मिल रही थी। इसी वजह से उन्हें मजबूरी में अपनी फिल्म को पोस्टपोन ही करना पड़ा।

Leave a Comment