सोनाक्षी सिन्हा ने जब से जहीर इकबाल से शादी की है तब से सोशल मीडिया पर उन्हें काफी जज किया जा रहा है दूसरे रिलीजन में शादी करने की बात को लेकर जब उन्होंने शादी की थी तब भी काफी हल्ला हुआ था और अब सोनाक्षी कुछ भी पोस्ट करती है अपने पति के साथ तो एक सेक्शन है सोशल मीडिया पर जो उन्हें ट्रोल करता ही रहता है.
वैसे तो सोनाक्षी इन ट्रोलर्स को इग्नोर ही करती है लेकिन जब किसी ने कमेंट उनकी शादी खत्म होने पर किया तो सोनाक्षी खुद को रोक नहीं पाई एक्चुअली सोनाक्षी ने कुछ पिक्चर्स अपलोड की सोशल मीडिया पर और एक यूजर ने सोनाक्षी को लिखा कि बहुत ही जल्द तुम्हारा तलाक होने वाला है तुम्हारे पति के साथ सोनाक्षी जो मैडली इन लव है ज़हीर इकबाल के साथ सोनाक्षी और जहीर की स्टोरीज भी देखकर पता चलता है कि इन दोनों के बीच सिर्फ और सिर्फ रोमांस है.
कोई धर्म कोई मजहब इन दोनों के बीच में आ ही नहीं सकता है यह जो शादी है यह आउट ऑफ प्योर लव और रिलेशनशिप हुई है उसी सोनाक्षी को जब किसी ने शादी टूटने की बात कही तो सोनाक्षी से बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने उस ट्रलर को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा “पह पहले तेरे मम्मी पापा करेंगे तलाक और उसके बाद हम करेंगे ” प्रॉमिस कुछ इस तरह से सोनाक्षी ने इस ट्रोलर को ही ट्रोल कर दिया सोनाक्षी का अब यह जवाब वायरल हो रहा है और लोग सोनाक्षी की पीठ थपथपा रहे हैं.