सच हुआ सोनाक्षी जहीर का खुली आंखों से बुना हुआ सपना। शादी के डेढ़ साल बाद मिलकर सजाया सपनों का शियाना। एक साथ संजोकर रखे सारे यादगार पल। दुल्हन सा सजा सोनाक्षी जहीर का ड्रीम होम। दिवाली के शुभ मौके पर नए घर में किया गृह प्रवेश। परिवार और दोस्तों के साथ मनाई नए घर की पहली दिवाली।
साससुर ने बहू पर लुटाया प्यार। पति ज़हीर संग शेयर किए दिल को छू लेने वाले पल, बेहद ही आलीशान है शत्रुघ्न की बेटी और दामाद का नया घर, शीश महल से दिखता है पूरी माया नगरी का नजारा। यूं तो सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल अपने फैंस को निराश करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। भले ही पेरेंट्स बनने की खुशखबरी ना सही, लेकिन उन्होंने अपने फैंस को एक और गुड न्यूज़ जरूर दे दी है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना।
जहां एक तरफ पिछले लंबे वक्त से सोनाक्षी सिन्हा की मां बनने की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वहीं अब किसी और वजह से ही सही लेकिन एक बार फिर से सोनाक्षी और ज़हीर इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद से ही सभी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं और खूब तारीफ भी कर रहे हैं। तो बिना किसी देर के आपको बता दें कि फाइनली कपल ने अपने नए घर की झलक दिखला दी है। नए घर की खुशी इन तस्वीरों में सोनाक्षी और ज़हीर के चेहरे पर साफ-साफ नजर आ रही है। अपने ड्रीम होम के हाउस वार्मिंग पार्टी की ढेरों तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर की है। सोनाक्षी की तस्वीरें शेयर करने की देर थी और कुछ ही देर में यह इंटरनेट पर वायरल हो गई।
फोटोज में आप देख सकते हैं कि कपल का पूरा परिवार इस खास मौके पर मौजूद है। वहीं सोनाक्षी के सासससुर भी एक्ट्रेस संग लाड लड़ाते नजर आ रहे हैं। सोनाक्षी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है घर की तरह महसूस हो रहा है। सोनाक्षी के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लू कलर की एक ड्रेस पहनी थी जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही थी। वहीं ज़हीर के लुक की बात करें तो डेनिम के साथ ब्लू शर्ट में नजर आए। यह दोनों ही साथ में हमेशा फैंस को बहुत प्यारे लगते हैं। कपल ने अपने नए घर को एकदम दुल्हन सा सजाया है। मेन गेट से लेकर घर के इंटीरियर तक पर फूलों और दियों से डेकोरेशन की गई है। इतना ही नहीं सोनाक्षी और जहीर ने उनके लिए घर का एक कोना बहुत ज्यादा स्पेशल बनाया है।
इस स्पेशल वॉल को उन्होंने उन सभी यादों से संजोया है जो दोनों ने और उनके परिवार वालों ने साथ मिलकर बनाई है। घर का इंटीरियर ब्लैक और वाइट थीम पर बेस्ड रखा गया है और ज्यादातर वुड वर्क ही रखा गया है। साथ में कलर कंट्रास्टेड फर्नीचर और पर्दे हैं।
तस्वीरें देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि उनके ड्रीम होम से पूरी मुंबई का नजारा दिखता है। सच कहें तो यह कहना गलत नहीं होगा कि कपल का घर किसी शीश महल से कम नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी और ज़हीर ने इस घर को शादी के दौरान खरीदा था। इसे रनोवेट होने में 10 महीने से ज्यादा का वक्त लगा है और इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
