बीमारी के बीच दीपिका कक्कड़ ने सुनाई खुशखबरी,इब्राहिम परिवार में जश्न।

बीमारी के इलाज के बीच दीपिका ने सुनाई खुशखबरी। इब्राहिम परिवार में दौड़ी खुशी की लहर। केक काटकर जश्न मनाकर कपल ने दी गुड न्यूज़। खुशी के मौके पर दीपिका के ससुर की आंखों से निकले आंसू। तो शुरू हुआ बधाइयों का सिलसिला। जी हां, यह बात तो सभी जानते हैं कि छोटे पर्दे के सिमर उर्फ एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की लीवर कैंसर की जंग अभी भी जारी है।

ट्रिटमेंट के बाद भी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अभी तक बीमारी फ्री नहीं हुई है। लेकिन जिंदगी के चैलेंजेस और टफ फेज में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने बड़ी खुशखबरी सुना दी है। रूहान के मम्मी पापा की गुड न्यूज़ को सुनने के बाद ना सिर्फ कपल को बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं। बल्कि मिस्टर एंड मिसेज इब्राहिम खबरों में भी छा गए हैं।

तो सबसे पहले आपको बता दें कि टीवी की दुनिया के पावर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने गुड न्यूज़ सुनाते हुए घर में आए नए मेहमान का सच जमाने को बता दिया है। और इब्राहिम परिवार में शामिल हुआ यह नया सदस्य है एक चमचमाती मर्सिडीज़ कार। जी हां, दीपिका और शोएब बीते लंबे वक्त से एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे। जिसकी बुकिंग कपल ने लगभग 1 महीने पहले ही कर ली थी और अब गांव मोधा से लौटने के बाद ही रूहान के मम्मी पापा ने नई कार खरीद सभी को सरप्राइज कर दिया है।

साथ ही कपिल ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में भी अपनी इस बड़ी अचीवमेंट की झलक फैंस के साथ शेयर की है। बताते चले कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने अपने लिए एक चमचमाती वाइट कलर की Mercedes Benz ई क्लास कार खरीद ली है। दोनों पूरे परिवार के साथ अपनी न्यू गाड़ी की डिलीवरी लेने भी पहुंचे और इस दौरान सभी के चेहरे पर आप तस्वीरों में खुशी और एक्साइटमेंट साफ-साफ देख सकते हैं। वेल जैसा कि आप आगे भी तस्वीरों में देख सकते हैं कि खुशी के इस बड़े मौके पर पूरे परिवार ने एक साथ मिलकर गाड़ी खरीदने की खुशी में केक कट भी किया और खूब जश्न भी मनाया।

इतना ही नहीं खुशी के मौके पर शोएब इब्राहिम के पिता और दीपिका कक्कड़ के ससुर की आंखों में आंसू भी झलकते हुए नजर आए और गाड़ी खरीदने के बाद शोएब और दीपिका ने पूरे परिवार के साथ मिलकर डिनर पार्टी भी एंजॉय की और जमकर सेलिब्रेशन भी किया। वेल शोएब इब्राहिम ने गाड़ी लेने की खुशखबरी यूट्यूब ब्लॉग के साथ-साथ फैंस को इंस्टाग्राम पर भी सुनाई है। और कैप्शन में लिखा आज खुश तो बहुत हैं हम। साथ ही अपनी लेडी लव दीपिका को भी इस पोस्ट पर टैग किया है।

गौर करने वाली बात है कि कपल के कार कलेक्शन में शामिल हुई इस नई गाड़ी की कीमत 76 लाख से लेकर ₹90 लाख के बीच बताई जा रही है। तो नई गाड़ी खरीदने को लेकर फिलहाल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ खबरों में छाए हुए हैं और रूहान के मम्मी पापा को भर-भर कर सभी बधाइयां देते हुए नजर आ रहे हैं।

Leave a Comment