सोहेल के साथ दम घुटने लगा था, रोज़ झगड़े होते थे …” तलाक़ के बाद पहली बार बोली सीमा।

सीमा सचदेह और सोहेल खान को अलग हुए कुछ साल हो चुके हैं सीमा सचदेह ने अब डिटेल में अपने डिवोर्स के बारे में बात की और बताया कि उनकी पर्सनल लाइफ या सोहेल और उनके शादीशुदा जीवन में एक ऐसा टाइम आ गया था जब घर का माहौल चिड़चिड़ा हो गया था एक दूसरे से हर रोज झगड़े होते थे एक दूसरे के साथ हंसने के बजाय एक दूसरे के साथ हम इरिटेट होने लगे थे और बच्चों पर भी ध्यान नहीं जा रहा था जिंदगी बहुत छोटी है हंसना जरूरी है इसीलिए अपनी लाइफ के लिए जो उन्हें बेहतर लगा वही उन्होंने किया।

सीमा सचदेह से जब पूछा गया कि क्या किसी तीसरे की वजह से आपका डिवोर्स हुआ तो इस पर सीमा सचदेह कुछ गोलमोल सी बात करती नजर आई उन्होंने कहा कि जहां तक अफेयर की बात है तो अगर आप किसी के साथ सो रहे हो और आपके ख्यालों में कोई और ही है तो वह भी एक तरह की चीटिंग ही है शादीशुदा जीवन में आप एक दूसरे के पति लापरवाह हो जाते हैं अगर अभी मैं सोहेल से मैरिड होती और आप मुझसे उसके बारे में पूछते तो मैं उसे ही गलत ठहराती लेकिन अब एक वक्त निकल चुका है और हमें चीजें समझ आ चुकी है।

सीमा सजदेहा ने यह भी बताया कि वह सोहेल से अलग हुई है लेकिन सोहेल और वह दोनों मिलकर अपने दो बच्चों की को पैरेंटिंग करते हैं और खान परिवार से भी वह बेहद क्लोज है उनका कहना है कि चाहे कुछ भी हो एक लड़की से औरत मैं खान परिवार के साथ ही बनी हूं तो वह परिवार हमेशा मेरे साथ जुड़ा रहेगा।

Leave a Comment