सलमान के परिवार में जश्न, इस वजह से एक साथ दिखा खान परिवार।

खान खानदान में जश्न का माहौल एक साथ दिखे सलीम हेललेन सलमा वेन्यू पर स्वैग में दिखे सोहेल खान टूटा हाथ लिए पहुंचे अरबाज खान सलमान के बॉडीगार्ड शेरा भी आए नजर खान परिवार के करीबियों ने लगाया जमावड़ा सलमान खान ने मारी ग्रैंड एंट्री खान परिवार में आज जश्न का माहौल है और मौका है सलमान खान के भाई और एक्टर सोहेल खान के जन्मदिन का उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में पूरा खान परिवार शामिल होने पहुंच गया है।

सोशल मीडिया पर सोहेल खान के बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियोस लगातार वायरल हो रहे हैं। एक्टर के बर्थडे सेलिब्रेशन पर उनके फैमिली के कई मेंबर्स शामिल हुए। साथ ही बहुत से करीबी दोस्तों को भी देखा जा सकता है। जैसा कि आप देख सकते हैं मां सलमा और पिता सलीम खान बेटे के जन्मदिन पर शामिल होने आए हुए हैं। साथ ही सौतेली मां हेललेन भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनी। इनके अलावा भी खान परिवार के कई मेंबर्स और करीबी दोस्त सोहेल खान का बर्थडे मनाने और उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे। सबसे पहले बात करते हैं अरबाज खान की।

जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं भाई अरबाज अपना टूटा हुआ हाथ लेकर सोहेल को बर्थडे विश करने आए हैं। उनके हाथों में प्लास्टर देखा जा सकता है। उन्हें हाथों में चोट कैसे लगी अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अपने छोटे भाई के लिए प्यार साफ झलक रहा है। इस मौके पर उन्होंने कैजुअल आउटफिट में एंट्री ली। एक्टर को रेड टीशर्ट और वाइट पैंट पहने हुए देखा जा सकता है। वहीं दबंग खान सलमान खान ने ब्राउन ग्लासेस पहने इस बर्थडे सेलिब्रेशन में जबरदस्त एंट्री ली।

इस मौके पर उन्हें कैजुअल अवतार में देखा जा सकता है। ब्लू टीशर्ट और ब्लैक डेनिम जींस पहने सलमान खान बेहद ही हैंडसम लग रहे हैं। इसी बीच जब सोहेल के माता-पिता की एंट्री हुई तो पैप्स ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। और खूब फोटोस और वीडियोस कैप्चर किए। जहां मां सलमा ने पिंक कलर का सूट पहना हुआ है। इस सूट पर फ्लावर प्रिंट देखा जा सकता है। साथ ही उन्होंने डायमंड इयरिंग्स भी कैरी किए हुए हैं। अपने लाडले बेटे के जन्मदिन पर वो काफी तैयार होकर आई थी। उनका यह लुक फैंस का दिल जीत रहा है। इसी बीच सलीम खान अपने आइकॉनिक लुक में नजर आई। ब्लू डेनिम जींस, प्रिंटेड शर्ट और उनकी ब्लैक हैट। सलीम खान की दूसरी पत्नी हेललेन की बात करें तो उन्होंने रेड कलर का सूट पहना हुआ था जिसमें सफेद रंग का धागे का काम देखा जा सकता है।

इस आउटफिट के साथ उन्होंने ट्रांसपेरेंट ग्लासेस भी पहने हुए हैं। वहीं जब सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने बर्थडे सेलिब्रेशन में एंट्री मारी तो सभी लोग देखते ही रह गए। शेरा ने बड़े ही स्वैग में एंट्री ली। इसी बीच खान परिवार के दामाद आयुष शर्मा को भी देखा गया। और अब बात करते हैं स्टार ऑफ द इवनिंग बर्थडे बॉय सोहेल खान की। पॉकेट में सनग्लासेस लिए सोहेल खान ने जब वेन्यू पर एंट्री ली सभी की निगाहें बर्थडे बॉय पर टिक गई।

जैसे ही वह आए पैप्स ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और शुभकामनाओं की झड़ी लगा दी। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं। सोहेल पैप्स के पास आए और खूब पोज़ पर पोज़ दिए और उनके साथ बातचीत भी की। सोहेल के जन्मदिन के वीडियोस सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहे हैं और फैंस उन्हें लगातार शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

Leave a Comment