सलमान के खान खानदान में आने वाला है खान बेबी बेहद नजदीक है शूरा और अरबाज के मम्मी पापा बनने की घड़ी होने वाली मम्मा पर खान परिवार ने लुटाया प्यार लेकिन खुशियों के रंग में पड़ा भंग शोरा के देवर सोहेल अनजाने में हुए हादसे का शिकार वो कहते हैं ना सावधानी हटी और दुर्घटना घटी तो ऐसा ही कुछ सलमान सलमान खान के छोटे भाई और शरा के प्यारे देवर जी सोहेल खान के साथ भी हुआ।
जैसा कि जगजाहिर है कि खान परिवार में अनलिमिटेड खुशियां दस्तक देने वाली हैं। अरबाज खान की दूसरी बीवी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं। परिवार में जल्द ही खान बेबी के कदम पड़ने वाले हैं। तो सोमवार 29 सितंबर को मॉम टू बी शूरा के लिए ग्रैंड बेबी शावर होस्ट किया गया। जिसमें शूरा की दोनों सास सलमा खान और हेलेन से लेकर जेठ सलमान खान तक खान परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से भी कई सेलेब्स मॉम टू बी शूरा और होने वाले बेबी को ब्लेसिंग्स देने पहुंचे।
अब जहां एक तरफ शूरा के कलरफुल पेस्टल थीम बेबी शावर की तस्वीरें और वीडियोस सोशल मीडिया पर सभी का अटेंशन गैब कर रहे हैं। वहीं लोगों का ध्यान खींचा है इस वीडियो ने भी। जब शूरा के बेबी शावर में खुशियों के बीच अनहोनी के बादल भी मंडरा गए और सूरा के देवर सोहेल खान अनजाने में ही गाड़ी से अपना सिर टकरा बैठ।
कैमों को पोज़ देने के बाद पीछे देखे बिना ही सोहेल मुड़ जाते हैं और सीधा अपनी गाड़ी के दरवाजे से टकरा जाते हैं। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वीडियो देखने वाले भी सोहेल का दर्द महसूस कर सकते हैं। हालांकि टक्कर होने के फौरन बाद सोहेल ने खुद को संभाला और सीधा रेस्टोरेंट के अंदर चले गए। लेकिन सोशल मीडिया पर कमेंट्स का सिलसिला शुरू हो गया। जहां एक तरफ ज्यादातर यूजर सोहेल के साथ हमदर्दी जता रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सोहेल पर नशे में चूर होने का आरोप लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि तगड़े नशे। वहीं एक और ने लिखा है कि दारू ज्यादा हो गई भाई को। एक ने तो यह भी कमेंट कर दिया कि सलमान भाई की कॉपी महंगी पड़ गई।
हालांकि कई यूज़र्स ऐसे भी हैं जो सोहेल के दर्द को महसूस कर पाए और उन्होंने एक्टर की ट्रोलिंग को गलत ठहराया। साथ ही यूज़र्स सोहेल के साथ हमदर्दी जताते भी दिखे। वैसे इसके अलावा सोहेल का एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस उन्हें खान खानदान का संस्कारी बेटा बता रहे हैं।
दरअसल पार्टी के बाद सोहेल अपनी मॉम सलमा खान को बाहर तक छोड़ने आते हैं। इस दौरान वो केयरिंग बेटी की तरह अपने मॉम को सहारा देकर गाड़ी तक लाते हैं और बेहद प्यार से कार में बिठाते हैं। सोहेल का यह वीडियो भी फैंस का दिल जीत ले गया है।
