गैलेक्सी अपार्टमेंट में सोहेल खान के साथ हो गई अनहोनी..

गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर मनचलों ने सोहेल खान को पीट दिया घर के बाहर लड़कों ने सोहेल की धुनाई कर दी जब सोहेल खान की पिटाई हो रही थी तो गैलेक्सी के बाहर खड़ा गार्ड भी उन्हें बचाने नहीं आया जब सोहेल को सलमान ने पिटते हुए देखा तब वह भाग कर आए और उनकी जान बचाई मामला पुलिस तक पहुंच गया और पुलिस ने उन मंचल को धर दबोचा सलमान खान अपनी फैमिली के लिए बहुत प्रोटेक्टिव रहते हैं कोई परिवार की तरफ आग भी उठाकर देख ले तो उन्हें यह बर्दाश्त नहीं होता सलमान की बॉलीवुड में तू बोलती है.

कोई उनके सामने आंखें उठाकर भी बात नहीं करता इतनी दबंगई होने के बाद भी कुछ बदमाशों ने सोहेल खान को गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पीट दिया सोहेल खान भी अपने भाई सलमान की तरह हीरो बनना चाहते थे लेकिन फिल्मों में उनकी दाल नहीं गली कुछ ही फिल्मों तक उनका करियर सिमट कर रह गया हालांकि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सोहेल हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं कुछ दिनों पहले सुहेल खान कपिल शर्मा शो पर पहुंचे थे और उन्होंने अपनी पिटाई का यह किस्सा शेयर किया था सोहेल ने खुलासा किया था.

कि एक बार उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने एक शख्स ने गालियां देना शुरू कर दिया इस बात से सोहेल को गुस्सा आ गया और वो शख्स को सबक सिखाने के लिए घर के बाहर उसके पास चले गए सोहेल ने आगे बताया कि उन्हें नहीं पता था कि उस बदमाश के साथ और भी लोग मौजूद हैं ऐसे में सोहेल खान उसके पास पहुंचे तो उन सभी बदमाशों ने मिलकर सोहेल को पीटना शुरू कर दिया उन लोगों ने तबीयत से सोहेल की धुनाई की सोहेल ने बताया कि बिल्डिंग का सिक्योरिटी गार्ड खड़े होकर यह सब तमाशा देख रहा था.

लेकिन वो उन्हें बचा जाने नहीं आया घर के बाहर शोर सुनकर सलमान ने खिड़की से नीचे झांका तो देखा कि कुछ लोग उनके भाई सोहेल को पीट रहे थे सलमान भागकर नीचे पहुंचे और सोहेल को उन मंचल से छुड़ाया सलमान ने उन लड़कों को कुछ लोगों की मदद से पकड़ लिया और पुलिस को बुला लिया पुलिस ने उन सभी को हिरासत में ले लिया हालांकि इसके बाद सलमान और उनके पापा सलीम खान का दिल बदल गया.

बदमाश लड़कों ने माफी मांगना शुरू कर दिया सलमान भी यह बात आगे नहीं बढ़ाना चाहते थे इसलिए उन्होंने पुलिस से लड़कों को छोड़ने की रिक्वे की सलमान की रिक्वेस्ट पर पुलिस ने लड़कों को वहां से जाने दिया स्ला आज भी उस घटना को याद कर बहुत हंसते हैं क्या आपको पता था सोहेल खान की पिटाई का यह किस्सा अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment