वेल ICC महिला विश्व कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत ने पूरे देश को गर्व से भर दिया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक जीत का जश्न अब मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक छाया हुआ है।
जी हां, वहीं टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना की जीत पर उनके बॉयफ्रेंड और सिंगर कंपोजर पलाश मुच्छल ने भी बेहद इमोशनल रिएक्शन दिया है। दरअसल पलाश ने Instagram पर स्मृति संग दो खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया। पहली फोटो में दोनों साथ में खड़े हैं जहां स्मृति के हाथ में वर्ल्ड कप ट्रॉफी है और उनके चेहरे पर खुशी साफ छलक रही है। वहीं तस्वीर के कैप्शन में पलाश ने लिखा मैं अभी भी सपना देख रहा हूं।
वहीं दूसरी फोटो में पलाश हाथ में ट्रॉफी थामे नजर आई जबकि स्मृति खुले बालों में मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा सबसे आगे हैं हम हिंदुस्तानी। लेकिन फैंस की नजरें पलाश के हाथ पर बने टैटू पर भी टिक गई। दरअसल उन्होंने एसएम 18 का टैटू बनवाया है जिसमें एसएम यानी स्मृति मंधाना का नाम और 18 जो उनकी बर्थ डेट है।
फिलहाल यह टैटू अब उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है और यूज़र्स कपल पर प्यार लुटा रहे हैं। आपको बता दें कि जहां कई सारे यूज़र्स ने हार्ट इमोजी शेयर किया है तो वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा टू ट्रॉफीज़ एंड वन फ्रेम। वृतिवी नाम के यूजर ने लिखा मैं दैट टैटू स्टोल माय हार्ट। इंदिरा नाम के यूज़ ने लिखा द टैटू द मैन एंड द ट्रॉफी शी गॉट एवरीथिंग। वहीं सियावो नाम के यूज़ ने लिखा था यह रिश्ता क्या कहलाता है?
वैसे आपको बता दें कि स्मृति और पलाश मुच्छ साल 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने जुलाई 2024 में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। अब भारत की इस बड़ी जीत के बाद दोनों का प्यार और जश्न सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वहीं स्मृति की होने वाली ननद और मशहूर सिंगर पलक मुच्छल ने भी अपनी खुशी जाहिर की।
उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो स्मृति को गले लगाती और इमोशनल होती हुई नजर आ रही हैं। पलक ने पोस्ट में लिखा, क्या यादगार दिन था। मेरी आंखों के सामने मैंने इतिहास बनते देखा। हमारे इंडियन वुमेन टीम ने ट्रॉफी ही नहीं करोड़ों दिल भी जीत लिए। स्मृति तुम्हारी मेहनत और हौसले पर गर्व है।
हालांकि इस जीत के साथ ना केवल भारतीय क्रिकेटर बल्कि पूरा देश स्मृति मंधाना और उनकी टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर झूम उठा है।
