स्मृति ईरानी नही उनकी बॉडी डबल ने किया काम, लोगो ने पकड़ी एकता की गलती।

एकता कपूर के क्यों की सास भी कभी बहू थी टू को पब्लिक का प्यार नहीं मिल रहा है। पब्लिक को यह शो पसंद नहीं आ रहा है। वजह यह है कि इस शो को बहुत सस्ते तौर तरीके से बनाया जा रहा है और शो की प्रोडक्शन क्वालिटी बेहद घटिया है। ऐसा फैंस का कहना है। सोशल मीडिया पर सास भी कभी बहू थी टू के कई क्लिप्स वायरल हो रहे हैं। यह क्लिप्स स्पेशली एक्ट्रेस स्मृति ईरानी के हैं जो सालों बाद एक्टिंग में लौटी है।

स्मृति ईरानी के सीरियल से जुड़े कुछ शॉट्स देखकर लोगों को लगा कि स्मृति ईरानी के जो क्लोज अप शॉट्स है वो तो सेपरेटली लिए गए हैं। वहीं अगर स्मृति ईरानी के ग्रुप शॉट्स है या बाकी की स्टार कास्ट के साथ अगर शॉट्स है तो वहां पर स्मृति ईरानी के बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया है। जगह-जगह पर बॉडी डबल है।

स्मृति ईरानी तो बहुत कम है। क्या स्मृति ईरानी ने बाकी एक्टर्स के साथ खड़े रहने से मना कर दिया था? या स्मृति ईरानी के पास ज्यादा टाइम नहीं था। यही वजह है कि शो के लिए स्मृति ईरानी के कुछ क्लोज अप रिएक्शंस ले लिए और उन्हें एडिट करके सीन के अंदर बीच में डाल दिया क्योंकि जो सीन है वो भी बहुत ज्यादा एडिटेड लग रहा है और स्मृति ईरानी के सींस बार-बार जो आ रहे हैं क्लोज अप वाले वो इरिटेटिंग लग रहे हैं।

वहीं अगर दूर वाले वाइट शॉट्स में देखो तो स्मृति ईरानी की बॉडी डबल को इस्तेमाल किया गया है क्योंकि उनमें स्मृति ईरानी का चेहरा ही नहीं दिख रहा है। ऐसे में लोग बहुत ही ज्यादा इरिटेट हो गए इस ख़राब एडिटिंग से और छोटे-छोटे शॉट से और लोगों ने यही कहा कि एकता कपूर ने बहुत सस्ती क्वालिटी का शो बनाया है।

Leave a Comment