17 साल बाद स्मृति ईरानी का टीवी पर तगड़ा कमबैक क्योंकि सास भी कभी बहू थी टू की शूटिंग शुरू हो चुकी है पर एपिसोड की फीस सुनकर हक्के-बक्के हो गए हैं लोग स्मृति ईरानी को एकता कपूर दे रही हैं मोटी रकम हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शुमार हो गई हैं स्मृति ईरानी मशहूर टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी अब अपने सीक्वल के साथ जबरदस्त वापसी कर रहा है बता दें क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की शूटिंग भी शुरू हो गई है जिसके चलते स्मृति ईरानी 17 साल बाद टीवी पर कमबैक कर रही हैं शो की स्क्रिप्ट के अलावा भी एक और चीज है जिसके चलते उन्होंने टीवी पर वापसी करने का फैसला किया है और वह चीज है लाखों रुपए का पेमेंट का चेक.
जी हां क्योंकि सास भी कभी बहू थी के लिए एकता कपूर स्मृति ईरानी को तगड़ा अमाउंट दे रही हैं जिसके चलते स्मृति ईरानी एकता कपूर को मना ही नहीं कर पाई मिली जानकारी के अनुसार शो में स्मृति ईरानी तुलसी का रोल निभाने के लिए ₹14 लाख वसूल कर रही हैं क्योंकि सास भी कभी बहू थे का पहला सीजन साल 2000 में स्टार प्लस पर एयर हुआ था जिसके चलते तुलसी के रूप में घर-घर में मशहूर हो गई थी स्मृति ईरानी और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है दिलचस्प बात यह है कि ईयर 2000 में स्मृति ईरानी पर एपिसोड महज ₹8000 लिया करती थी समय के साथ जब शो हिट हो गया उनकी फीस बढ़ी पहले उन्हें ₹35,000 और आखिर में उनको ₹500 पर एपिसोड मिलने लग गया उस वक्त भी वह हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हुआ करती थी स्मृति ईरानी ने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मृति को छोड़कर सेट पर मौजूद सभी के फोन को टैप किया जा रहा है सभी को अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से मना कर दिया गया है वहीं स्मृति भी Z प्लस सिक्योरिटी के साथ शो की शूटिंग कर रही हैं और सेट पर मौजूद सभी लोगों को सख्त सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ रहा है ताकि शो का कोई भी फोटो या वीडियो लीक ना हो जाए आपको बता दें स्मृति ईरानी एक्ट्रेस के साथ-साथ पॉलिटिशियन भी हैं वो साल 2014 से साल 2016 तक केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रहीं बाद में वो केंद्रीय कपड़ा मंत्री साल 2016 से साल 2021 तक बनी रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का पोस्टर शूट हो चुका है और प्रोमो शूट अगले कुछ दिनों में हो जाएगा .
बताया जा रहा है शो का प्रीमियर 3 जुलाई 2025 को स्टार प्लस पर होगा और इसका समय रात 10:30 बजे होगा क्योंकि सास भी कभी बहू थी टू ठीक उसी तारीख को रिलीज होगा जिस पर यह साल 2000 में रिलीज हुआ था यानी कि 3 जुलाई को और इसका टाइम स्लॉट भी वही रखा गया है जो पहले था आपको बता दें क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय अहम भूमिका में नजर आए थे इनके अलावा शो में रौनित रॉय हितेन तेजवानी और सुधा शिवपुरी जैसे कलाकार भी नजर आए थे यह शो 8 साल तक चला था साल 2000 में शुरू हुआ यह शो साल 2008 में बंद हुआ था.