सलमान खान के घर मे अवैध तरीके से घुसी महिला को पुलिस कस्टडी में लिया गया।

मुंबई पुलिस को सलमान खान के घर में अवैध तरीके से घुसी महिला की एक दिन की कस्टडी मिल गई है पूछताछ इससे की जा रही है इस महिला का नाम है ईशा छावड़िया और आपको यह बता दें कि गहनता से इससे पूछताछ होनी है महिला का दावा ये है कि सलमान खान ने एक पार्टी में उससे घर आने के लिए कहा था लेकिन सलमान खान ने इस बात से साफ इंकार कर दिया है लगातार दूसरे दिन सुरक्षा में चूक होने के बाद मुंबई पुलिस के लिए भी ये चुनौती बन गई है जिस तरीके से इस लड़की की तरफ से दावा किया गया है उसके बाद एक दिन की कस्टडी पुलिस को मिली है और पूछताछ इससे गहनता से की जा रही है

वो यह है कि आधी रात को इसने डोर बेल बजाई अब सवाल यह है कि ये वहां तक पहुंचने में कामयाब कैसे रही गार्ड्स नहीं थे क्या कुछ निकल कर अभी सामने आया है शशि एक बहुत अहम सवाल है क्योंकि सलमान खान को वाइट प्लस सिक्योरिटी कवर दिया गया है मुंबई पुलिस की तरफ से मुंबई पुलिस के जो कर्मी हैं वो 24 घंटा सलमान खान के घर पर तैनात रहते हैं.

इसके अलावा उनके प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी रहते हैं पर उसके बावजूद ईशा छावरिया किसी तरीके से गेट पर ये बोलकर कि सलमान खान ने मुझे मिलने के लिए बुलाया है 3:00 बजे रात में उनके घर के दरवाजे तक पहुंची घर के दरवाजे पर ही नहीं पहुंची उन्होंने डोर बेल भी बजाई और डोर बेल बजाने पर उनके परिवार के किसी ने रिसोंड किया और उन्होंने जब उनसे पूछा कि आप यहां पर क्यों हैं तो उन्होंने कहा कि मुझे सलमान खान ने बुलाया है जब सलमान खान से वेरीफाई किया गया तो यह पता चला कि सलमान खान ने किसी को नहीं बुलाया था तब उन्होंने इंटरकॉर्न पर नीचे जो पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं .

उनको इनफॉर्म किया और तब ईशा छाबरिया को कस्टडी में लिया गया उसे अप्रहेंड किया गया और उसे पुलिस स्टेशन ले जाया गया वहां पर उनसे पूछताछ की गई तब ईशा छाबारी ने बताया कि मैं एक मॉडल हूं छ महीने पहले पार्टी में मैं सलमान खान से मिली थी तब उन्होंने कहा था कि मेरे घर सलमान खान की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने उसको नहीं बुलाया था और दूसरा बड़ा सवाल यह कि आधी रात को उनके घर पहुंचना अगर बुलाया भी था तो यह बहुत अटपटा सा लगता है.

Leave a Comment