रिसेंटली एक रिपोर्ट आई थी कि बिग बॉस 19 के मेकर्स ने कुमार शानू को अप्रोच किया है एक हफ्ते के लिए घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री दिलवाने के लिए। बताया जा रहा है कि बिग बॉस घर में कुनिका भी है और कुनिका और कुमार शानू अगर एक साथ बिग बॉस के घर में होंगे तो कंट्रोवर्सी और ज्यादा बढ़ेगी।
यही वजह है कि बिग बॉस के मेकर्स ने कुमार शानू को बिग बॉस के घर में लाने की तैयारी कर ली है। लेकिन अब कुमार शानू के परिवार ने इन बातों का खंडन किया है और इन रिपोर्ट्स को झूठा बताया है।
कुमार शानू की बेटी शन के ने कुमार शानू के बिग बॉस 19 में जाने की बातों को लेकर रिएक्ट करते हुए कहा कि यह फेक खबर है। मेरे पिता बिग बॉस शो में नहीं जा रहे हैं। आपको यह बात क्लियरली बता दूं। शैनन के ने एक मीडिया की पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा हुआ था कि गेस्ट एंट्री में एक शॉकिंग ट्विस्ट आने वाला है।
बिग बॉस के मेकर्स ने कुमार शानू को वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए अप्रोच किया है एक हफ्ते के लिए और नीचे नोट में लिखा गया था कि कुमार शानू और कुनिका की एक हिस्ट्री रही है। इसी रिपोर्ट पर शन के ने रिएक्ट करके इस तरह की खबरों को फेक बताया है। कुमार शानू को बिग बॉस शो ऑफर नहीं हुआ है और ना ही कुमार शानू इस वक्त बिग बॉस शो में जाने में इंटरेस्टेड है।
आपको बता दें कि बिग बॉस शो कंट्रोवर्सीज के लिए जाना जाता है और इस तरह की खबरें कई बार उनके पीआर के जरिए ही फैलाई जाती है ताकि शो को और ज्यादा टीआरपी मिल पाए। हालांकि इस बार कुमार शानू की फैमिली ने ही रिपोर्ट्स को क्लियर करके सारा मजा खराब कर दिया।
आपको बता दें कि कुमार शानू की बेटी शैनन के म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमा रही है। जहां कुमार शानू ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है। वहीं शानन के इंटरनेशनल लेवल पर गाने गाती है। कई सारे इंटरनेशनल इवेंट्स का वो हिस्सा बन चुकी है और हॉलीवुड के सर्कल में उनके अच्छे कनेक्शंस
