ससुर बनने वाले है सलमान, ‘खान’ खानदान के घर बजने वाली है शहनाइयां।

सलमान खान के घर बजने वाली है शहनाइयां। ससुर बनने वाले हैं भाईजान। भांजे अयान अग्निहोत्री ने की गर्लफ्रेंड संग सगाई। खुशी से उछले मलाइका और अरबाज। सलमान के भांजे ने शेयर की रोमांटिक फोटो। फैंस लुटा रहे जमकर प्यार।

खान खानदान में खुशी का माहौल। फूलों से सजाया फूल, आतिशबाजियों से रोशन कर दिया आसमान। हीरे की खूबसूरत अंगूठी लिए सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री ने मांग लिया गर्लफ्रेंड टीना रिजवानी का हाथ। इस ड्रीम प्रपोजल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

परिवार के साथ-साथ फैंस भी जमकर बधाइयां भेज रहे हैं। जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं। आयान टीना को गले लगाते और चूमते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि टीना प्राउडली अपनी हीरे की अंगूठी फ्लट करती हुई दिखाई दे रही हैं। यह प्रपोजल गुलाब की पंखुड़ियों से सजे पूल के किनारे हुआ। जबकि आतिशबाजी ने रात के आसमान को जगमगाकर रोशन कर दिया। जिससे माहौल और भी खूबसूरत हो गया। इस ड्रीम प्रपोजल के साथ सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री ने अपनी खूबसूरत गर्लफ्रेंड टीना रिजवानी से सगाई कर ली है और पूरी दुनिया के सामने अनाउंस भी कर दिया है।

यह अनाउंसमेंट इंस्टाग्राम के जरिए किया गया है। जहां अयान ने प्रपोजल की कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। जिन्होंने सोशल मीडिया पर तुरंत सबका ध्यान खींच लिया और देखते ही देखते वायरल हो गई। अयान के इस खबर को शेयर करते ही खान परिवार के लोग और करीबी दोस्तों ने बधाइयों की झड़ी लगा दी।

मलाइका अरोड़ा, सीमा सचदे, अरबाज खान, शुरा खान समेत कई लोगों ने कपल को शुभकामनाएं भेजी हैं। साथ ही फैंस ने भी बधाइयों की झड़ी लगा दी। अयान ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 2025 में अपनी गर्लफ्रेंड को पीछे छोड़ते हुए।

आपको बता दें अयान अग्निहोत्री, अलवीरा खान अग्निहोत्री और अतुल अग्निहोत्री के बेटे और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के भांजे हैं। साथ ही दिग्गज फिल्म राइटर सलीम खान के नाती भी हैं। जिसके चलते वह बॉलीवुड की सबसे फेमस फिल्मी परिवारों में से एक से ताल्लुक रखते हैं। कहा जाता है अपने फेमस परिवार के बावजूद अयान लाइमलाइट से काफी हद तक दूर रहे हैं। उनके माता-पिता ने उनका पालन पोषण काफी सिंपल तरीके से किया है। हालांकि वह कभी-कभी सलमान खान और बाकी रिश्तेदारों की तस्वीरों में दिखाई दे देते हैं।

वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो अयान अग्निहोत्री एक म्यूजिशियन हैं जो अग्नि के नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने अपना नया ट्रैक यूनिवर्सल लॉज 20 फरवरी 2025 को रिलीज किया था। इससे पहले उन्होंने विशाल मिश्रा के गाने यू आर माइन में सलमान खान के साथ काम किया था। फिलहाल वो अपनी गर्लफ्रेंड टीना रिजवानी के साथ सगाई को लेकर चर्चा में आ गए हैं।

इसी बीच फैंस जानना चाह रहे हैं कि शादी कब होने वाली है? तो बता दें अयान या खान परिवार में से किसी ने अभी तक शादी की डेट को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दी है। फिलहाल कपल अपने इंगेजमेंट के फेस को एंजॉय कर रहा है और पूरा परिवार इस खूबसूरत कपल के लिए बेहद खुश और एक्साइटेड है।

Leave a Comment