क्या बेटी के पिता बनेंगे अरबाज? खान परिवार में क्या पहली बार होगा लक्ष्मी का आगमन? क्या भतीजी के चाचा बनने वाले हैं सलमान खान? जल्द ही खान खानदान में गूंजने वाली है नन्हे मेहमान की किलकारी। नजदीक आई शुरा की न्यू डेट तो लोगों ने लगाई सवालों की झड़ी। जी हां, जैसे-जैसे खान परिवार में नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंजने का वक्त नजदीक आने लगा है, वैसे ही ऐसे कई सारे सवाल फैंस के जहन में भी आने लगे हैं। और अब तो यह भविष्यवाणी भी कर दी गई है कि 57 की उम्र में दूसरी बार पापा बनने जा रहे अरबाज खान इस बार बेटे के नहीं बल्कि बेटी के पिता बनने वाले हैं।
तीन पोतों के बाद सलीम खान इस बार अपने खानदान में पहली पोती का वेलकम करने वाले हैं। हालांकि आपको बता दें कि इस बात का दावा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स एक स्पॉटेड वीडियो को देखने के बाद से करने लगे हैं। दरअसल बीते दिन मॉम टू बी शूरा खान को बांद्रा में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था। इस वीडियो को देखने के बाद से ही लोगों ने ऐसे अनुमान लगाने शुरू कर दिए हैं कि जल्द ही सलमान खान भतीजी के चाचा बनने वाले हैं। हैरानी की बात तो यह है कि इस बात का अंदाजा सूरा के चेहरे पर आए प्रेगनेंसी ग्लो को देखकर लगाया जा रहा है।
सूरा की लाइफ के इस खास फेज में उनके चेहरे पर हर बार एक अलग ही चमक देखने को मिल रही है। वहीं उनके हैवी बेबी बंप को देखने के बाद भी ऐसा माना जा रहा है कि उनकी ड्यू डेट भी काफी नजदीक आ चुकी है। बात करें इस स्पॉटेड वीडियो में शूरा के लुक की तो उन्होंने ब्लू कलर की बॉडीकॉर्न ड्रेस पहनी थी। मॉम टू बी ने अपने इस लुक को ओवरसाइज्ड ब्लज़र के साथ पेअ किया। खुले बाल और मिनिलिस्ट मेकअप के साथ वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। और प्रेगनेंसी ग्लो ने तो शूरा की चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं। इस वीडियो में शूरा अपना हैवी बेबी बम फ्लट करती हुई नजर आ रही हैं। इंटरनेट पर वायरल हुई इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। लोखान परिवार की इकलौती बहू से भर-भर कर सवाल करने लग गए हैं और दावा कर रहे हैं कि सूरा और अरबाज जल्द ही बिटिया के पेरेंट्स बनने वाले हैं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा ग्लू से तो साफ-साफ लग रहा है कि बेटी है। वहीं एक और यूजर ने लिखा हैवी बम इसका मतलब जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। एक और शख्स ने लिखा पक्का बेटी ही है। लगता है बॉलीवुड में बेटियों का सीजन चल रहा है। हालांकि ये तो बस अब सोशल मीडिया पर कुछ फैंस के दावे हैं लेकिन ये तो आखिरकार वक्त ही बताएगा कि अरबाज़ और सूरा बेटे के पेरेंट्स बनेंगे या फिर बेटी के।
बता दें कि अगर कपल बेटी के पेरेंट्स बनते हैं तो सलीम खान पहली पोती के दादा बनेंगे। दरअसल तीन भाइयों सलमान, अरबाज़ और सोहेल किसी के घर में भी बेटी नहीं है। सलमान ने तो अभी तक शादी ही नहीं की। वहीं अरबाज एक बेटे अरहान खान के पिता हैं और सोहेल के घर में भी बेटी नहीं है। वो भी दो बेटों निर्वान और योहान के पिता हैं। और अब लोग कह रहे हैं कि इस बार भाईजान सलमान प्यारी सी भतीजी के चाचू जान बनेंगे।