शाहरुख खान और आमिर खान ने साथ में कभी कोई फुल फ्लेजेड फिल्म नहीं की। जोश में वो मौका जरूर आया था जब दोनों साथ में कास्ट किए जाने वाले थे। इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन के भाई मैक्स का रोल शाहरुख को मिला था। वहीं उनके लवर का किरदार आमिर को ऑफर हुआ। मगर फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने शाहरुख को फिल्म छोड़ने और सलमान खान को ऐश्वर्या का भाई बनाने तक की नौबत ला खड़ी की। इस बात की जानकारी चर्चित प्रोड्यूसर रतन जैन ने दी।
रतन यस बॉस धड़कन हमराज और मेहुना जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं। वो शाहरुख ऐश्वर्या और चंद्रचोर सिंह स्टारर जोश के भी प्रोड्यूसर हैं। मगर इस फिल्म की कास्टिंग को फाइनल करने में उनके पसीने छूट गए। वो मैक्स यानी ऐश्वर्या के भाई के किरदार में शाहरुख को कास्ट करना चाहते थे। जबकि उनके प्रेमी का रोल आमिर को मिला था। फिल्म के डायरेक्टर मंसूर खान आमिर को मैक्स का रोल ऑफर करने लगे।
वो और आमिर कजिन हैं। उन्होंने रतन को बताया कि आमिर यह किरदार करने में इंटरेस्ट दिखा रहे हैं। मगर प्रोड्यूसर ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कुछ हुआ तो वह फिल्म छोड़ देंगे। टीवी 9 भारतवर्ष से हुई बातचीत में रतन बताते हैं कि शाहरुख को कहीं से इस बात की भनक लग गई। उन्होंने मेकर से कहा कि उन्हें और आमिर को जॉइंट नरेशन दिया जाए। हुआ भी ऐसा ही। तई डेट पर आमिर और शाहरुख प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के साथ नरेशन वाली जगह पर पहुंच गए। मगर वहां पहुंचते ही मंसूर ने आमिर के इरादे बता दिए। रतन बताते हैं, नरेशन शुरू होने से पहले मंसूर ने कहा कि आमिर मैक्स का किरदार निभाना चाहते हैं।
इतना सुनना भर था कि शाहरुख़ ने अपने जूते पहने और वहां से चले गए। जाते हुए उन्होंने कहा तो मैं यह फिल्म नहीं करूंगा। शाहरुख़ अब इस फिल्म से बाहर थे। मंसूर ने दोबारा आमिर को मैक्स के रोल देने की बात कही। मगर प्रोड्यूसर इसके लिए रेडी नहीं हुए। वो शाहरुख के अलावा किसी और को इस किरदार में देखना नहीं चाहते थे। इस वजह से आमिर भी फिल्म से अलग हो गए और मूवी शेल्व हो गई। बाद में मैक्स के रोल के लिए सलमान को अप्रोच किया गया। वो इसके लिए तैयार हो गए। फिर शुरू हुई लवर वाले किरदार के लिए एक्टर की तलाश। इसके लिए अक्षय खन्ना, सैफ अली खान और चंद्रचूर सिंह को अप्रोच किया गया। मंसूर को चंद्रचर पसंद आए और उन्हें फिल्म में शामिल कर लिया गया।
मगर एक बार फिर मैक्स के किरदार ने मामला गड़बड़ कर दिया। सलमान ने इस रोल के लिए हामी भर दी थी। मगर इसी बीच उन्हें एक दूसरी फिल्म ऑफर हो गई। यह फिल्म थी संजय लीला भंसाली की हम दिल दे चुके सनम। ऐश्वर्या इस फिल्म का भी हिस्सा थी। खैर, भंसाली की फिल्म मिलने के बाद रतन जैन को ऐसा लगा कि सलमान का मन जोश से भटक रहा है। ऐसे में वह दोबारा शाहरुख के पास गए। रतन के मुताबिक मैं वापस शाहरुख के पास गया। मैंने उन्हें बताया कि ऐसा हुआ है और सलमान इस फिल्म को करने के लिए तैयार नहीं लग रहे हैं। शाहरुख़ ने मुझे सोचने के लिए थोड़ा वक्त मांगा।
मैंने शाहरुख से कहा, अब तो करना पड़ेगा। यह मेरी इज्जत का सवाल है। अगले दिन शाहरुख़ ने मुझे फोन किया और कहा, “मैं यह फिल्म कर रहा हूं।” रतन बताते हैं कि उन्हें इस फिल्म के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ी। मगर बाद में इसे शाहरुख, ऐश्वर्या और चंद्रचूर के साथ ही बनाया गया। उनके अलावा इसमें शरद कपूर और प्रिया गिल ने भी काम किया है।
