13 मई की देर शाम आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर आया जिसमें आमिर खान बास्केटबॉल कोच बने हैं ट्रेलर को जनता का मिलाजुला रिस्पांस मिला कुछ को यह बहुत पसंद आया तो कुछ लोगों का कहना है कि आमिर ने रीमेक के नाम पर कैंपियनस का सीन टू सीन कॉपी कर लिया इसलिए फिल्म में नया कुछ बचा नहीं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ट्रेलर आने के बाद से ही आमिर खान और उनकी नई फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं क्यों ।
दरअसल इस वक्त इंडिया और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले का भारत ने मुंहत जवाब दिया उधर तुर्की ने अपना समर्थन पाकिस्तान को दिया है वो भारत से पाकिस्तान की लड़ाई में पाकिस्तान का साथ दे रहा है कुछ साल पहले आमिर खान ने तुर्की देश की यात्रा की थी जहां उन्होंने तुर्की की फर्स्ट लेडी से मुलाकात भी की थी अब लोगों के अंदर इसी बात का आक्रोश है जिस वजह से वह आमिर खान की आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर का विरोध भी कर रहे हैं हम आपको कुछ ऐसे ही ट्वीट बताने जा रहे हैं जिसमें लोगों ने सितारे जमीन पर को बॉयकॉट करने की मांग की है एक यूजर ने लिखा आपको याद है जब आमिर खान तुर्की गए थे और वहां की फर्स्ट लेडी से मिले थे अब आपको पता है कि आमिर की अगली फिल्म के साथ क्या किया जाना चाहिए।
एक और शख्स ने लिखा “हम हम तुर्की और बॉयकॉट अज़र-बैजान को बढ़ावा दे रहे हैं अब सितारे जमीन पर को बॉयकॉट करने का समय आ गया है क्योंकि बॉलीवुड के पास तो इंडिया के लिए समय ही नहीं है वो अपने पाकिस्तानी फैंस को नाखुश नहीं करना चाहते इन लोगों के लिए कोई सहानुभूति नहीं है एक बंदे ने लिखा तुर्की के टूरिज्म को बॉयकॉट करने के बाद अब वक्त है आमिर खान की नई फिल्म सितारे जमीन पर को बॉयकॉट करने का क्योंकि उन्होंने तुर्की देश का भ्रमण किया था और वहां के प्रेसिडेंट और उनकी वाइफ से मुलाकात भी की थी तुर्की ने अपना समर्थन पाकिस्तान को दिया है ऐसा नहीं है कि लोग इसे ही कर रहे हैं कुछ लोगों को फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद भी आया उनका कहना है कि आमिर अपनी फिल्मों से जागरूकता फैला रहे हैं एक यूजर ने लिखा तारे जमीन पर फिल्म से पहले डिस्लेक्सिया के बारे में इंडिया में बहुत कम लोगों को पता था मगर इस फिल्म के आने के बाद स्पॉटलाइट में आ गया आमिर खान अपनी स्टार पावर का इस्तेमाल करके इन बीमारियों के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं ऐसा लग रहा है।
सितारे जमीन पर भी जागरूकता फैलाने का उनका अगला कदम है एक और शख्स ने लिखा ऐसे समय में जब खुद को सुपरस्टार कहने वाले एक्टर जबरदस्ती का एक्शन कर रहे हैं डांस कर रहे हैं बल्कि कॉमेडी कर रहे हैं वहां हमारे पास गेम चेंजर के रूप में आमिर खान है वो एक ब्लॉकबस्टर डिर्व करते हैं खैर आमिर खान के सितारे जमीन पर 16 बच्चों की कहानी है जिन्हें है आमिर का किरदार गुैर है चिड़चिड़ा है मगर वो इन बच्चों को बास्केटबॉल की ट्रेनिंग कैसे देता है इस काम में उसके अंदर कितना बदलाव आता है यह तो फिल्म देखने के बाद ही समझ आएगा यह प्यारी फियर गुड फैमिली एंटरटेनर फिल्म लग रही है जो गंभीर मसले पर बात करती है।
फिल्म में आमिर खान के साथ-साथ जेलिया डिसूजा गोपी कृष्णन डॉली आलू वालिया गुरपाल सिंह और बृजेंद्र काला जैसे एक्टर्स ने काम किया है फिल्म को डायरेक्ट किया है शुभ मंगल सावधान वाले आर एस प्रसन्ना ने सितारे जमीन पर 20 जून को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।
