बॉलीवुड के सुपरस्टार भाइयों की बहनें हैं गुमनाम। फिल्मी दुनिया और लाइमलाइट से रहती है कोसों दूर। फिर भी टैलेंट का भंडार है बी टाउन के हैंडसम हंक्स की बहनें। कोई डॉक्टर तो कोई संभाल रही है फैमिली बिजनेस। माया नगरी से दूर इस तरह कर रही है मां-बाप का नाम रोशन। पूरे देश भर में आज धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। आज का दिन हर भाई-बहन के लिए बेहद ही खास होता है। हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को राखी का त्यौहार मनाया जाता है।
इस दिन हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। जिसके बदले में भाई अपनी बहनों को उसकी रक्षा का वचन देता है। रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और मजबूत रिश्ते का प्रतीक होता है। बॉलीवुड में भी रक्षाबंधन की धूम खूब देखने को मिलती है। बी टाउन भी भाई-बहन के प्यार के इस त्यौहार को मनाने में पीछे नहीं हटता। फिर चाहे वो खान परिवार हो या फिर कपूर या पटौदी परिवार। हर घर में इस दिन खुशियों का माहौल देखने को मिलता है।
अब ग्लैमर वर्ल्ड के हैंडसम हंक्स के बारे में तो सभी जानते हैं। उनकी पर्सनालिटी, एक्टिंग और चाम का हर कोई दीवाना है। लेकिन क्या आप जानते हैं इन बॉलीवुड स्टार्स की बहनें भी किसी से कम नहीं है। अपने भाइयों की तरह ही यह भी मल्टी टैलेंटेड है। कोई डॉक्टर बनकर अपने मां-बाप का नाम रोशन कर रही है। तो कोई अपने ही फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ा रही है। ऐसे में आज के इस रिपोर्ट में हम आपको इन्हीं स्टार्स की बहनों से रूबरू करवाने वाले हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शामिल है बी टाउन के रूप बाबा यानी कि कार्तिक आर्यन की बहन का।
जी हां, कार्तिक आर्यन की बहन का नाम रतिका है और बता दें कि वह पेशे से एक डॉक्टर है। गौरतलब है कि कार्तिक के परिवार का हर एक सदस्य उनके अलावा डॉक्टर ही है। कार्तिक और रतिका दोनों ही काफी खास बॉन्ड शेयर करते हैं और अक्सर ही आए दिन एक्टर अपनी बहन के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं। दोनों भाई-बहन जितने ही टैलेंटेड हैं, उतने ही मस्तीखोर भी हैं। कार्तिक और रतिका दोनों ही एक दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बनकर खड़े रहते हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम सयारा फेम एक्टर अहान पांडे की बहन अलाना पांडे का है। अहान इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू से लोगों के दिलों पर खूब राज कर रहे हैं।
रातोंरात कुड़ियों का क्रश बने अहान ने अपने एक्टिंग और हॉट अंदाज से सभी को चौंका कर रख दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आहान की बहन अलाना ने भले ही फिल्मों में कदम ना रखा हो लेकिन फिर भी वो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है। अलाना पेशे से पॉपुलर यूबर और फैशन इन्फ्लुएंसरर है। अलाना के ब्लॉग्स को भी खूब पसंद किया जाता है। हालांकि अब वो मुंबई छोड़ अपने विदेशी हस्बैंड और प्यारे से बेटे रिवर संग एले शिफ्ट हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलाना ब्लॉगिंग से महीनों का लाखों रुपए कमाती है। इसके साथ वो Instagram पर ब्रांड एंडोर्समेंट भी हैंडल करती है। और अब इनसे मिलिए। यह है रणवीर सिंह की बहन रतिका भबनानी। खूबसूरती में रतिका अपनी भाभी दीपिका को भी टक्कर देती है। तो टैलेंट के मामले में वो अपने भाई पर गई है। जहां रणबीर कैमरों के सामने ऑल टाइम एनर्जेटिक रहते हैं। उनकी बहन रतिका उतनी ही लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है। रतिका बेहद ही प्राइवेट पर्सन है और अपनी लाइफ को पब्लिक आई से दूर रखती है।
रतिका फिलहाल अपने पापा के साथ अपने फैमिली बिजनेस को और आगे बढ़ाने में जुटी हुई है। रणबीर के साथ उनका बहुत अच्छा रिश्ता है। रतिका का जन्म 5 अगस्त 1983 को हुआ था। रतिका भले ही फिल्मों से दूर क्यों ना हो लेकिन फिर भी वो अपनी भाभी दीपिका को खूब टक्कर देती है।
वहीं बात करें अगर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ की तो वो पेशे से जिम ट्रेनर है। कृष्णा ने अपनी फिटनेस और पर्सनालिटी से सभी को हैरान कर दिया है। इसके अलावा पटौदी परिवार की बड़ी बेटी सभा अपने दोनों भाई-बहन से अलग एक ज्वेलरी डिजाइनर है। बता दें कि विवेक ओबरॉय की बहन मेघना ओबरॉय भी लाइमलाइट से काफी दूर बिजनेस वुमेन है।
