अजय की सिंघम अगेन के टाइटल ट्रैक को टी सीरीज ने क्यों करवाया डिलीट अब बताया रोहित शेट्टी ने..

सिंघम अगेन के रिलीज के दो दिन पहले ही कैसे अजय देवगन और रोहित शेट्टी की मुश्किलें बढ़ा दी टी सीरीज के भूषण कुमार ने इसके बारे में अब रोहित शेट्टी ने डिटेल में बात की है आपको बता दें कि सिंघम अन में सिंघम का जो टाइटल ट्रैक है वह यूज नहीं हुआ है जबकि सिंघम अगेन का टाइटल ट्रैक जब लॉन्च हुआ था उसमें जो पुराना वाला म्यूजिक था वही यूज किया गया था लेकिन अब सिघम का जो ओरिजिनल ट्रैक है वो यूज नहीं किया गया है.

इसके पीछे रीजन यह था कि यह म्यूजिक टी सीरीज का था और इस बार सिंघम अगेन का म्यूजिक टी सीरीज ने नहीं दिया है ऐसे में रोहित शेट्टी ने जब सिंघम अन में वो पुराना वाला म्यूजिक यूज किया जिस परे हक टी सीरीज का था तो टी सीरीज ने रोहित शेट्टी और अजय देवगन के गाने पर स्ट्राइक दे दी जिस कारण उन्हें गाना हटाना पड़ा इसके अलावा फिल्म के रिलीज के दो दिन पहले फिल्म के अंदर से जहां-जहां वो गाना यूज किया था.

उसे हटाना पड़ा रोहित शेट्टी से जब पूछा गया कि क्या आपने भूषण कुमार से बात करने की कोशिश नहीं की कि कैसे भी करके वोह गाना रिटेन करवा ले तो रोहित शेट्टी ने कहा कि उतना टाइम ही नहीं था फिल्म के रिलीज में दो ही दिन बचे थे ऐसे में बातचीत करते तो चीजें बहुत आगे बढ़ती और फिल्म की रिलीज अटक जाती यही कारण है कि उन्होंने डिसाइड किया कि जहां-जहां उन्होंने पुराना सिंघम का ट्रैक यूज किया उसे हटाया और उसकी जगह दूसरे ट्रैक को डाला रोहित शेट्टी का मानना है कि दूसरा ट्रैक डाल के भी उनकी कहानी में कोई दिक्कत नहीं आई.

फिल्म लोगों को पसंद आई म्यूजिक भी लोगों को पसंद आई या आपको बता दें कि जब टी सीरीज ने रोहित शेट्टी की सिंघम के रिलीज होने से पहले ही गाने पर कॉपीराइट स्ट्राइक दे दी थी तब सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा था कि क्योंकि रोहित शेट्टी सिंघम अन को भूषण कुमार की भूल बुलिया थ्री के साथ रिलीज कर रहे हैं इसीलिए भूषण कुमार ने उन्हें झटका दिया कि किसी भी तरह से सिंघम अगेन की रिलीज अटक जाए हालांकि रोहित शेट्टी इन चीजों में माहिर है उन्हें पता है कि किसी भी मोमेंट पर कुछ भी हो सकता है इसीलिए उन्होंने अपना दिमाग लगाकर डैमेज कंट्रोल किया और फिल्म को टाइम पर रिलीज किया.

Leave a Comment