41 साल का हुआ बॉलीवुड का शेरशाह। सिद्धार्थ के लिए किया किरा ने सजाई महफिल। 5 महीने की सराह ने पापा के जन्मदिन को बनाया यादगार। लाडली से सिद्ध को मिला खास तोहफा खुशी से झूमे मिस्टर मल्होत्रा। यह नजारा है बॉलीवुड के शेरशाह सिद्धार्थ मल्होत्रा के बर्थडे बैश का।
16 जनवरी को सिद्धार्थ 41 साल के हो गए हैं। हालांकि सिद्धार्थ के जन्मदिन का जश्न बीती रात से ही शुरू हो गया था और ऐसा हो भी क्यों ना आखिर इस बार सिद्धार्थ का जन्मदिन उनके लिए खास नहीं बल्कि खास से भी ज्यादा खास है। यूं तो जन्मदिन हर साल आते हैं.
लेकिन सराहया के पापा बनने के बाद सिद्धार्थ अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। यही वजह है कि सिद्धार्थ के 41 जन्मदिन को यादगार बनाने में किियाारा ने कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने शेरशाह के बर्थडे पर किियारा ने एक बेहद प्राइवेट प्री बर्थडे बैश होस्ट किया जिसका इनसाइड नजारा खुद मिसेस मल्होत्रा ने शेयर किया है। यूं तो किसी भी तस्वीर या फिर वीडियो में नन्ही सी सराहया की झलक नहीं देखने को मिली है। बावजूद इसके सिद्ध की पार्टी पूरी तरह से उनकी बेटी के रंग में रंगीन नजर आई। पहली तस्वीर में किियारा ने सिद्धार्थ की स्पेशल बर्थडे केक की झलक दिखाई है। इस बड़े से चॉकलेट केक के टॉप पर सराहयास पापा लिखा है तो नीचे डैडी कूल लिखा गया है। इसके साथ ही केक पर सुपरमैन लोगो भी नजर आ रहा है। जाहिर सी बात है पापा बनने के बाद सिद्धार्थ की दुनिया उनकी छोटी सी बेटी बन गई है। ऐसे में पापा मल्होत्रा का बर्थडे केक उनकी बेबी मल्होत्रा की तरफ से ही आया। तो वहीं किियारा ने अपने मिस्टर हैंडसम के लिए एक सरप्राइज प्लान किया था। किियारा ने गाना गाकर सिद्धार्थ को बर्थडे विश किया। तो बीवी के इस सरप्राइज से सिद्धार्थ भी खुशी से झूम उठे। वीडियो में मनीष मल्होत्रा और करण जौहर की झलक भी देखने को मिली। सिद्धार्थ के प्राइवेट बर्थडे बैश के इनसाइड झलक दिखाते हुए किियारा ने कैप्शन में लिखा है, सराहया का सबसे पसंदीदा इंसान और सबसे खूबसूरत शख्स अंदर से भी, बाहर से भी। मैं तो अब भी तुम पर क्रश करती हूं और अब हमारी नन्ही सी बेटी भी। जन्मदिन मुबारक हो मेरे पति। मनीष मल्होत्रा ने भी सिद्ध के बर्थडे बैश की दो तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें सिद्धार्थ केरा स्माइलिंग पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं। भले ही सिद्ध के बर्थडे बैश की ये छोटी सी झलक हो लेकिन फैंस इसे देख फूले नहीं समा रहे हैं।
हालांकि तस्वीरों में नन्ही सराहया को फैंस मिस कर रहे हैं। फैंस उम्मीद जता रहे थे कि शायद पति के जन्मदिन के मौके पर किरा अपनी लाडली की झलक दिखा सकती हैं। हालांकि उनके हाथ अब मायूसी ही लगी है। जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धार्थ और किियाारा ने भी अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटी कपल्स की तरह अपनी लाडली के लिए नो पिक्चर्स पॉलिसी लागू की है
