कैमेरा देख घबराहट में क्यों भागी श्वेता नंदा।

कैमरे के सामने उड़े ऐश्वर्या की ननद के चेहरे के एक्सप्रेशन। घबराहट में मुस्कुराते हुए बिग बी की लाडली ने दिए पोज़। कैमरों से नजरें चुराती दिखी बोल्ड जया की लाडली। चेहरे पर घबराहट देख बच्चन परिवार की इकलौती बेटी को मिला भीगी बिल्ली का टैग। वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल। जी हां बच्चन परिवार की इकलौती और लाडली बेटी श्वेता बच्चन का एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है। वायरल होते वीडियो में ऐश्वर्या राय की ननद की घबराहट और घबराहट से उड़े चेहरे के रंग देख लोगों ने तरह-तरह की बातें करना शुरू कर दिया है।

दरअसल बीते कल यानी कि 28 नवंबर की शाम माया नगरी मुंबई में फिल्म गुस्ताख इश्क की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। जिसमें सजधज कर बड़े पर्दे के कई सितारों ने अपने कॉन्फिडेंस, शाम और ब्यूटी से इस यादगार शाम में चार चांद लगाए। लेकिन बच्चन परिवार की इकलौती बेटी और ऐश्वर्या राय की ननंद के जीरो कॉन्फिडेंस, घबराहट और नर्वसनेस ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा बनने के लिए श्वेता बच्चन जैसे ही इवेंट में पहुंचती हैं तो A24 के कैमरे में भी स्पॉट होती हैं और ब्लैक बॉस लेडी लुक में दिखी जया बच्चन की लाडली बेटी आते ही सबसे पहले कंफ्यूज होती हुई नजर आई। वीडियो में आप यह भी देख सकते हैं कि एक शख्स के साथ एंट्री लेती हुई श्वेता बच्चन कारपेट पर जाकर पोज़ देने से पहले हिचकिचाती हुई साफ दिखाई दे रही हैं।

कभी आगे होती तो कभी पीछे जाकर इस शख्स से बात करती श्वेता के चेहरे पर इसी पल से घबराहट देखने को मिल रही है। बार-बार साथ आए इस शख्स के कहने पर जैसे-तैसे हिम्मत कर श्वेता फिल्म के बड़े से चमचमाते पोस्टर के सामने जाकर खड़ी होती हैं और जीरो कॉन्फिडेंस और ब्लैंक फेस के साथ पोज़ देती हैं। इस दौरान श्वेता की नर्वसनेस, चेहरे का उड़ा रंग और घबराहट एक्सप्रेशन के साथ-साथ हाथों की मूवमेंट से भी साफ पता लगाया जा सकता है। मुश्किल से दो-चार फोटो खिंचवाते ही तुरंत जया की लाडली तुरंत यहां से निकलती हुई भी नजर आई। अब श्वेता का यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के साथ-साथ गसिप का टॉपिक भी बन गया है। और इसी वीडियो को देखने के बाद हमेशा पेपरा पर भड़कने वाली, गुस्सा करने वाली और बिना डरे अपने रिएक्शन देने वाली बोल्ड जया की अंडर कॉन्फिडेंट बेटी को कंपेयर भी किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि जया बच्चन जहां आए दिन टैप्स और मीडिया पर्सन पर की तरह फटती हैं तो उसी बोल्ड जया की बेटी कैमरों के सामने पोस्ट देने में घबराती हुई नजर आ रही है और श्वेता बच्चन की कैमरे के सामने हवा टाइट होती हुई भी दिख रही है।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर अभिषेक ऐश्वर्या और तो और ननी आराध्या भी कैमरे के सामने खुलकर अपने रिएक्शन देती हैं और कॉन्फिडेंस भी दिखाते हैं। लेकिन कॉन्फिडेंस से भरे परिवार में अब श्वेता बच्चन कितना कैमरा शाही है इस बात का अंदाजा आप और हम इस वीडियो से साफ लगा सकते हैं। बहरहाल बात करें मनीष मल्होत्रा की फिल्म गुस्ताख इश्क के बारे में तो यह फिल्म 28 नवंबर को रिलीज हो चुकी है और फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिलता हुआ भी नजर आ रहा है।

Leave a Comment