खत्म हुआ इंतजार हो गई है शरा खान के मां बनने के काउंटडाउन की शुरुआत। देर रात हॉस्पिटल पहुंची अरबाज खान की बेगम शूरा खान। बेहद नजदीक है अरबाज के पापा और सलमान के चाचू बनने की घड़ी। कभी भी आ सकती है खान खानदान में नन्हे मुन्ने के आने की खुशखबरी। जी नहीं, यह दावे 24 नहीं कर रहा है, लेकिन इन तस्वीरों ने गसिप्स के गलियारों में ऐसी चर्चा जरूर छेड़ दी है।
सोशल मीडिया पर शरा खान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर यह दावे किए जा रहे हैं कि नाइन मंथ प्रेग्नेंट शूरा खान अपनी डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल पहुंच गई हैं। जैसा कि जगजाहिर है कि सलमान खान के छोटे भाई अरबाज़ खान 58 साल की उम्र में दूसरी बार पापा बनने वाले हैं।
अरबाज ने 24 दिसंबर 2023 को सूरा खान के साथ दूसरा निकाह किया था। अब ये दोनों अपना पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रहे हैं। हालांकि कपल ने कभी भी अपनी ड्यू डेट का खुलासा नहीं किया था लेकिन कहा जा रहा है कि सूरा की डिलीवरी डेट बेहद नजदीक है। फैंस खान खानदान में नन्हे मेहमान के आने का पलकें बिछाए इंतजार कर रहे हैं। तो इसी इंतजार के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं ये तस्वीरें जिन्हें देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि शूरा की डिलीवरी की घड़ियां बेहद नजदीक हैं।
अरबाज की बेगम डिलीवरी के लिए देर रात हॉस्पिटल पहुंच गई है। जैसा कि इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं लूज ड्रेस पहने शूरा ने शॉल ओढ़ी है। उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है। कमर पर हाथ रखे शूरा आगे बढ़ रही हैं तो सीढ़ियां चढ़ते हुए उन्हें रेलिंग का सहारा लेना पड़ रहा है। शूरा को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह काफी तकलीफ में है। कहा जा रहा है कि यह तस्वीरें हॉस्पिटल की हैं। अब देर रात हेवीली प्रेग्नेंट शूरा का हॉस्पिटल पहुंचना गॉसिप्स के गलियारों में बस बना गया है। खुशखबरी का इंतजार फैंस बीते कई महीनों से कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि वह जल्द ही सुनने को मिल सकती है। एक यूजर ने लिखा है अल्लाह उन्हें और उनके बच्चे को आशीर्वाद दे और अल्लाह उनके दर्द को कम करें। वहीं एक और ने लिखा है अल्लाह जो भी दे खैर और खुशहाली के साथ दे। एक और ने कमेंट किया है कि बेटा हो या बेटी स्वस्थ रहे और मां भी स्वस्थ रहे। सभी फैंस शूरा और आने वाले बेबी के स्वस्थ रहने की दुआएं कर रहे हैं। हालांकि इन तस्वीरों में अरबाज या फिर खान परिवार के सदस्य नजर नहीं आए हैं।
माना जा रहा है कि जल्द ही अरबाज और शुरा अपने चाहने वालों को खुशखबरी सुना सकते हैं। बता दें कि पहली बीवी मलाइका अरोड़ा से तलाक के 6 साल बाद अरबाज ने शूरा खान को अपनी दूसरी बेगम बनाया था।
शूरा रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक रवीना और अर्पिता ने दोनों के बीच क्यूपिट का काम किया था। अरबाज और शूरा का निकाह अर्पिता के घर पर हुआ था। जिसमें खान खानदान के सदस्यों के अलावा करीबी दोस्त शामिल हुए थे। शूरा की भी यह दूसरी शादी है। पहली शादी से शूरा की एक बेटी भी है। वहीं अरबाज भी 22 साल के बेटे अरहान खान के पिता हैं।