एक वक़्त था जब मैं किसी को नहीं बताती थी और सबसे छिपाती थी की मैं कमल हासन की बेटी हूँ..

श्रुति हसन के पिता कमल हसन इतने बड़े सुपरस्टार है लेकिन उसके बावजूद श्रुति हसन एक टाइम पर अपने पिता की आइडेंटिटी के बिना ही जीना चाहती थी और जब कोई उनके पिता का नाम उनसे पूछता तो व कुछ और ही नाम बता देती यह खुलासा खुद श्रुति हसन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में किया है श्रुति हसन ने कहा मुझसे लोग अक्सर मेरे पिता के बारे में ही पूछते मुझे तब बहुत गुस्सा आता था मैं यह सोचती थी कि मेरी अपनी भी कोई आइडेंटिटी है.

लोग मेरी तरफ इशारा करते और कहते ये देखो कमल हसन की बेटी है एक टाइम तो ऐसा आया जब मैं लोगों की इन बातों से इतनी परेशान हो गई कि वो अगर मुझे पूछते कि तुम कमल हसन की बेटी हो तो मैं कहती कि नहीं मैं डॉक्टर रामचंद्रन की बेटी हूं वो एक डेंटिस्ट है और मेरा नाम पूजा रामचंद्रन है कई सालों तक श्रुति हसन ऐसे ही लोगों को बेवकूफ बनाती रही श्रुति ने कहा कि मुंबई आने के बाद भी यही माहौल था.

क्योंकि यहां पर भी सब जगह उनके पिता कमल हसन के पोस्टर्स लगे रहते थे यही कारण है कि बचपन में उन्हें श्रुति हसन कहला ना बिल्कुल पसंद नहीं था हालांकि आज की डेट में वह श्रुति के साथ हसन सरनेम को बिल्कुल अलग नहीं कर सकती है श्रुति हसन ने कहा कि तब उनकी एक अलग सोच थी उनके माता-पिता दोनों जिद्दी पेरेंट्स हैं और उन जिद्दी पेरेंट्स के माहौल में ही वो और उनकी बहन पली बड़ी है तो इनिशियली वो भी बहुत जिद्दी थी लेकिन अब धीरे-धीरे उन्हें चीजें समझ आने लगी है.

Leave a Comment