इस वजह से श्रीदेवी ने ठुकराई थी बाहुबली फिल्म।

बाहुबली फिल्म इतनी बड़ी हिट है और जब भी इस फिल्म का जिक्र होता है तो जिक्र इस बात का भी होता है कि फिल्म में शिवगामी देवी का रोल इनिशियली श्रीदेवी को ऑफर हुआ था और श्रीदेवी ने इस रोल को रिजेक्ट किया जिसे कई लोग गलती बताते हैं कि श्रीदेवी की बेवकूफी थी कि उन्होंने इतने शानदार रोल को रिजेक्ट किया। इतने साल श्रीदेवी ने इंडस्ट्री में गुजारे हैं।

उनसे इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है कि इतने अच्छे रोल को उन्होंने रिजेक्ट कर दिया। एस एस राजामौली ने श्रीदेवी के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि श्रीदेवी ने डिमांड्स बहुत ज्यादा की थी।

₹1 करोड़ उन्होंने फिल्म के लिए मांगे थे। एक पूरा फ्लोर होटल का उनके नाम पर बुक होना चाहिए और 10 फ्लाइट टिकट्स। बहुत ज्यादा डिमांड्स थी। यह डिमांड्स हम मीट नहीं कर पाए। इसीलिए हमने श्रीदेवी को जाने दिया। अब बोनी कपूर ने असली वजह बताई है और रीजन बताया है कि क्यों श्रीदेवी ने इस फिल्म में काम नहीं किया और क्यों उन्होंने इतना शानदार रोल रिजेक्ट किया।

बोनी कपूर ने बताया कि जो प्रोड्यूसर थे बाहुबली के उन्होंने खेल किया श्रीदेवी और डायरेक्टर एस एस राजामौली के बीच। बोनी कपूर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि बाहुबली का शिवगामी देवी का रोल ऑफर करने के लिए एस एस राजामौली और फिल्म के प्रोड्यूसर श्रीदेवी के घर पर मुंबई उनसे मिलने गए थे।

श्रीदेवी को एसएस राजामौली ने उनका पूरा रोल समझाया। श्रीदेवी को रोल पसंद आया। राजामौली अपना काम करके वहां से निकल गए। अब बात रही पैसों के नेगोशिएशंस की तो वो डेफिनेटली प्रोड्यूसर के साथ ही होती है। एस एस राजामौली उस नेगोशिएशन में बैठना नहीं चाहते थे। तो वो रूम से चले गए। अब प्रोड्यूसर्स और श्रीदेवी के बीच बातचीत हुई। श्रीदेवी ने अपनी डिमांड्स रखी और यह डिमांड्स वो बिल्कुल नहीं थी जो एस एस राजा मौली ने मीडिया इंटरव्यू में कही। बोनी कपूर ने कहा कि श्रीदेवी ने एक पर्टिकुलर फीस मांगी थी। और वो फीस उतनी ही थी जितनी उन्हें इंग्लिश विंग्लिश में मिली थी।

लेकिन प्रोड्यूसर्स श्रीदेवी को उतनी फीस भी नहीं देना चाहते थे। बोनी कपूर का कहना है कि मैं बेवकूफ हूं कि श्रीदेवी को फिर इस तरह के रोल्स करने दूंगा इतने कम पैसों के लिए। श्रीदेवी एक बड़ी स्टार है। वो कोई स्ट्रगलिंग एक्टर नहीं थी। और श्रीदेवी से आपकी फिल्म को माइलेज ही मिलता। फिर चाहे हिंदी बेल्ट हो या फिर तेलुगु बेल्ट हो। तो यही वजह है कि बोनी कपूर ने श्रीदेवी की कीमत गिरने नहीं दी।

श्रीदेवी की एक पर्टिकुलर डिमांड थी पैसों को लेकर जो वो डिर्व करती थी वो उन्होंने मांगी थी। प्रोड्यूसर्स वो डिमांड पूरी नहीं कर पाए और इधर श्रीदेवी से मीटिंग के बाद उन प्रोड्यूसर्स ने एस एस राजामोली को झूठी कहानी बताई और कहा कि श्रीदेवी तो इतना कुछ डिमांड कर रही है इसीलिए हम श्रीदेवी को इस फिल्म में कास्ट नहीं कर सकते हैं। फिल्म एक पर्टिकुलर बजट के साथ बनानी है।

श्रीदेवी की डिमांड्स बहुत ज्यादा है। तो एस एस राजामौली को जो कहानी प्रोड्यूसर्स ने बताई वही उन्होंने मीडिया में बता दी। एसएस राजामौली को पूरी कहानी ही नहीं पता कि प्रोड्यूसर्स ने बीच में मैनपुलेट कर दिया कि श्रीदेवी ने कहा क्या और उन्होंने एसएस राजामौली को बताया क्या और इसी वजह से यह झूठी बात मीडिया में फैली।

Leave a Comment