सालों बाद श्रीदेवी को लेकर बोनी कपूर ने किया बड़ा खुलासा।

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी बेशक आज इस दुनिया में नहीं है। लेकिन उनकी एक्टिंग और फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस को आज भी याद किया जाता है। काम के प्रति उनका ऐसा समर्पण देखकर पति बोनी कपूर भी हैरान थे। हाल ही में उन्होंने बताया कि श्रीदेवी अपने काम के प्रति इतनी समर्पित थी कि उन्होंने शूटिंग के दौरान एक साथ कमरा शेयर नहीं किया।

बोनी कपूर ने श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम की शूटिंग के दौरान की एक बात बताते हुए कहा कि इस फिल्म की शूटिंग नोएडा और जॉर्जिया में हुई थी और यह स्क्रिप्ट का 21वां वर्जन था।

शूटिंग के दौरान श्रीदेवी ने मेरे साथ रूम शेयर करने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि वह किरदार में इतनी डूबी हुई है कि पत्नी का रोल निभाने के बजाय सिर्फ मां की तरह जीना चाहती है। बोनी ने आगे बताया, म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान को अपनी फिल्म में शामिल करने के लिए इन्होंने अपने 50 से 70 लाख फीस नहीं ली थी।

काम के प्रति लग्न देख वो खुद हैरान होते थे। लेकिन आज श्रीदेवी जीवित नहीं है। फरवरी 2018 में एक्ट्रेस के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था।

Leave a Comment