शादी के 7 साल बाद खुला शोएब की पहली बीवी का सच। खुद दीपिका ने हटाया सौतन के राज से पर्दा। क्या रूहान के मम्मी पापा के बिगड़े रिश्ते? 7 सालों से मियां बीवी के रिश्ते में दरार बनी दूसरी औरत। दीपिका के खुलासे ने उड़ाए लोगों के होश। जी हां, छोटे बर्थडे के सिमर उर्फ एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को कौन नहीं जानता।
टीवी की दुनिया में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने से लेकर YouTube पर वॉग्स में डेली रूटीन दिखाने तक दीपिका आज लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। सिर्फ दीपिका ही नहीं एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम पर भी लोग खूब प्यार लुटाते हैं और दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी करते हैं। टीवी की दुनिया की मोस्ट लविंग कपल शोएब और दीपिका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में बनी रहती हैं।
लेकिन अब दीपिका कक्कड़ पर जी जान से प्यार लुटाने वाले शोएब इब्राहिम की पहली बीवी के सच ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं और शादी के 7 साल बाद एक्टर की पहली बीवी के सच को जान लोग रूहान के मम्मी पापा के बिगड़े रिश्ते की चर्चा भी करने लगे हैं। गौर करने वाली बात है कि अपनी सौतन का खुलासा खुद दीपिका ने जमाने के सामने किया है। जिसे सुनने के बाद लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई है। अब क्या है दीपिका की सौतन और शोएब की पहली बीवी का पूरा सच आइए आपको बताते हैं।
सबसे पहले आपको बता दें कि हाल ही में टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई के पॉडकास्ट में शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ पहुंचे थे और इसी दौरान बातचीत में दीपिका ने अपनी सौतन के राज से पर्दा हटाते हुए शोएब की पहली पत्नी के बारे में खुलासा किया। गौर करने वाली बात है कि इस खुलासे को सुनने के बाद रश्मि देसाई के भी होश उड़ गए थे। दरअसल अपनी बातचीत में दीपिका ने बताया कि शोएब इब्राहिम का फोन एडिक्शन पहली बीवी इनकी फोन है। हमारी ज्यादातर लड़ाई फोन के चक्कर में होती है। मुझे लगता है कि बहुत से लोग हमें फॉलो करते हैं। वह इसे जानते हैं। तो सुना आपने शोएब के फोन को अपने सौतन बताते हुए दीपिका कक्कड़ रश्मि के पॉडकास्ट में पति की शिकायत करते हुए नजर आई।
तो बीवी की शिकायत को सुनने के बाद शोएब भी खुद को जवाब देने से नहीं रोक पाए और बताया कि मैं इस मामले में दीपिका से नहीं जीत पाता इसीलिए लड़ाई के समय पहले ही सरेंडर कर देता हूं। यह बिग बॉस जीत कर आई है और मैं इसके दिमाग से नहीं खेल सकता। तो सुना आपने रूहान के पापा के मोबाइल फोन को अपनी सौतन बताने वाली दीपिका कक्कड़ का अब यही खुलासा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और इस खुलासे को आधा अधूरा सुनने वाले लोगों ने पावर कपल के रिश्ते पर भी सवाल उठाना और तरह-तरह के दावे करना शुरू कर दिया था।
लेकिन रूहान के मम्मी पापा के बीच ना ही कोई तीसरा शख्स आया है और ना ही कपल का रिश्ता बिगड़ा है। बल्कि शोएब इब्राहिम का ज्यादा फोन यूज करना ही कपल के बीच झगड़ों की वजह बनता है। बहरहाल बात करें दीपिका कक्कड़ के बारे में तो बता दें कि एक्ट्रेस का अभी भी लीवर कैंसर का ट्रीटमेंट चल रहा है। साथ ही साथ वह रिकवरी भी तेजी से कर रही हैं और शोएब इब्राहिम इस मुश्किल और चैलेंजिंग वक्त में हमेशा बीवी के साथ खड़े हुए और हर पल सहारा देते हुए नजर आए हैं।
