नागा चैतन्य की दूसरी पत्नी बनी शोभिता धुली पाला शोभिता को मिला अकी नेनी परिवार की बड़ी बहू का दर्जा शोभित और नागा चैतन्य की उम्र में कितने साल का है फासला नागार्जुन के बेटे और बहू में से कौन है कमाई के मामले में आगे जी हां 4 दिसंबर का दिन साउथ स्टार नागा चैतन्य और शोभिता धूली पाला के नाम रहा बुधवार को लगभग ठ घंटे तक चली शादी की रस्मों में शोभिता और नागा चैतन्य ने एक दूसरे को अपने जीवन साथी के तौर पर चुना शोभिता और नागा चैतन्य अब ऑफिशियल पति-पत्नी बन गए हैं.
हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में संपन्न हुई इस मेगा वेडिंग में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुई थी जहां एक तरफ इस ग्रैंड वेडिंग की कई तस्वीरें और वीडियोस सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और हर किसी का ध्यान बटोर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ शोभित और नागा चैतन्य के बीच उम्र का फासला और दोनों की नेटवर्थ भी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है तो चलिए आपको बताते हैं कि नागा चैतन्य से कितनी साल छोटी है उनकी दूसरी पत्नी शोभिता धूली पाला साथ ही कमाई में पति-पत्नी में से कौन है ज्यादा आगे बात अगर उम्र की करें तो बता दें कि शोभिता नागा चैतन्य से पांच साल छोटी हैं.
जहां नागा चैतन्य अभी 38 साल के हैं तो वहीं शोभिता 32 साल की है नागा चैतन्य साउथ सुपरस्टार नागार्जुन और उनकी पहली पत्नी लक्ष्मी को नागा चैतन्य का जन्म हैदराबाद में हुआ था नागा चैतन्य नागार्जुन के बड़े बेटे हैं नागार्जुन का एक और बेटा है जिसका नाम अखिल अकी नेनी है अखिल नागार्जुन और उनकी दूसरी पत्नी आमला की नेनी के बेटे हैं और बात अगर शोभिता धुलिपाला की करें तो वह फिलहाल 32 साल की है 31 मई 1992 को शोभिता का जन्म आंध्र प्रदेश के शहर तनाली में हुआ था शोभिता के पिता वेण गोपाल राव मर्चेंट नेवी इंजीनियर हुआ करते थे.
जबकि उनकी मां सांता माक्षी एक प्राइमरी स्कूल टीचर रही हैं नागा चैतन्य और उनकी होने वाली वाइफ शोभिता दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं हालांकि कमाई और नेटवर्थ के मामले में नागा चैतन्य अपनी पत्नी शोभिता से काफी आगे हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागा की कुल नेटवर्थ 154 करोड़ रपए है वह साउथ के अमीर एक्टस में से एक हैं नागा चैतन्य फिल्मों वेब सीरीज और विज्ञापनों से मोटी कमाई करते हैं.
कमाई के मामले में शोभिता नागा चैतन्य से काफी पीछे हैं साल 2013 में फेमिना मिस इंडिया अर्थ का खिताब जीतने वाली शोभिता ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी साल 2016 में शोभिता ने फिल्मी दुनिया में अपने करियर की शुरुआत की उन्होंने डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म रमन राघव 2.0 से अपने करियर की शुरुआत की थी हालांकि शोभिता को फेम साल 2019 में रिलीज हुई सा से 10 करोड़ रुपए के बीच है.
